Eng vs Sl: कुछ ऐसे आईपीएल के शेर जोस बटलर की भारत में वनडे में निकली बुरी तरह हवा, बहुत ही खराब है रिकॉर्ड

England vs Sri Lanka: जोस बटलर (Jos Buttler) की नाकामी बहुत ही ज्यादा हैरानी की बात है. और पंडित और एक्सपर्ट इस बारे में चर्चा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
England vs Sri Lanka: बटलर की नाकामी चर्चा का विषय है
नई दिल्ली:

World Cup 2023 का आगाज होने से पहले ही जिन खिलाड़ियों को मेगा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र या बड़ा स्टार माना जा रहा था, उनमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) भी एक थे. और इसके पीछे एक बड़ा कारक बटलर का आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन है. अगर इस साल के प्रदर्शन को छोड़ दें, तो ज्यादातर संस्करणों में उनका आईपीएल प्रदर्शन में अच्छा रहा है, लेकिन बहुत ही हैरानी की बात रही कि भारतीय जमी पर पिछले 12 वनडे में जोस बटलर बुरी तरह औंधे मुंह जमीं पर गिर. यह बताता है कि कहीं न कहीं इंग्लिश प्रबंधन अपनी रणनीति में बुरी तरह से नाकाम रहा. 

इस रिकॉर्ड से पंडित हैरान

पंडित यह जानने में जुटे हैं कि आईपीएल में गेंदबाजों पर कहर बरपाने वाले जोस बटलर के बल्ले को जो सांप सूंघ गया है, उसके पीछे वजह वनडे या फिर वनडे में उनका निचले क्रम में खेलना है, या फिर भारतीय पिचों पर इस फॉर्मेट में वह खुद को समायोजित नहीं कर पा रहे हैं. बटलर ने भारत में खेले 12 वनडे मैचों में सिर्फ 178 ही रन बनाए हैं. और इसमें उनका औसत मात्र 14.33 का है. वास्तव में यह एक ऐसा औसत है, जो इन दिनों पुछल्लों का भी नहीं होता. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 100.56 का रहा है. फिलहाल एक्सपर्ट इंग्लैंड कप्तान के इस प्रदर्शन के पीछे की नाकामी का बारीकी से मूल्यांकन कर रहे हैं, लेकिन इसका असल जवाब जोस बटलर ही दे सकते हैं कि उनके साथ गलत गया, तो क्या गया.

World Cup 2023 में भी बुरी हालात

इंग्लैंड कप्तान ने मेगा इवेंट शुरू होने से पहले विस्तार से कहा था कि उन्होंने इसके लिए विशेष तैयारी की है. उन्होंने भारतीय हालात को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी पर काम किया है, लेकिन आप हाल देखिए, जो एकदम अभी तक फटेहाल हो चुके हैं. बटलर ने अभी तक World Cup 2023 में खेले 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 19.00 के औसत से 95 ही रन बनाए हैं. इंग्लैंड की बहुत ज्यादा उम्मीदें कप्तान बटलर  पर थीं, लेकिन उनकी नाकामी से टीम की कमर तोड़कर रख दी.

IPL में खूब दिखा है दम

भारत में वनडे और World Cup 2023 के हालात के उलट इंग्लिश कप्तान का बल्ला अभी तक आईपीएल में खूब बोला है. उन्होंने खेले 96 मैचों में 37.92 के औसत से 3,223 रन बनाए हैं. मतलब बटलर के पास भारतीय पिचों पर खेलने के अनुभव की तो बिल्कुल भी कम नहीं हैं. यहां पर सारा अंतर टी-20 और वनडे की मनोदशा और वनडे में निचले क्रम पर खेलने को लेकर दिख रहा है. देखते हैं कि बटलर क्या कहते हैं?

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Jail में Anant Singh, होगी फांसी? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon