Eng vs Sa: आतिशी शतक से "स्पेशल क्लब" में शामिल हुए क्लासेन, लेकिन रोहित और कोहली के लिए बन गया "विराट चैलेंज"

England vs South Africa: हेनरिच क्लासेन ने जैसी बखिया अंग्रेजों की उधेड़ी, उससे इंग्लैंड का World Cup 2023 अभियान मुश्किल में पड़ सकता है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
England vs South Africa: रिकॉर्डों के महारथी विराट कोहली के सामने बड़ा चैलेंज है
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ (Eng vs Sa) दक्षिण अफ्रीका ने पहली पाली में जमा हुए हजारों दर्शकों का फुल पैसा वसूल करा दिया. और इसकी अगुवाई करने का काम किया हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने जिन्होंने 67 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों से 109 रन बनाए. एक ऐसी पारी, जिसने फैंस को झूमने पर तो मजबूर किया ही, साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने कोटे के 50 ओवरों में 399 का बहुत ही मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया. आतिशी शतक के साथ ही हेनरिच ने खुद को स्पेशल क्लब में शामिल कर लिया. क्लासेन ने सिर्फ 61 गेंदों पर शतक जड़कर खुद को स्पेशल बल्लेबाजों में शुमार कराया. 

World Cup में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज

इस क्लब में हैरानी की बात है कि उस दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज हैं, जिसने आज तक विश्व कप नहीं जीता है. क्लासेन अब 48 साल के विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के मार्करम के नाम पर है, जिन्होंनी इसी संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था. वहीं, आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन (बनाम इंग्लैंड, 2011 में बेंगलुरु में 50 गेंदों पर) दूसरे नंबर पर, तो 
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सेवल (2015 में सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर) हैं.  दक्षिण अफ्रीका के ही एबीडि विलियर्स (2015 में सिडनी में विंडीज के खिलाफ 52 गेंदों पर) चौथे और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन (2019 में मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ 57 गेंदों पर) पांचवें नंबर पर हैं. और इस बात ने टीम इंडिया के धुरंदर रोहित और कोहली के सामने विराट चैलेंज खड़ा कर दिया है

Advertisement

रोहित, कोहली के सामने विराट चैलेंज!

बहुत ही हैरानी की बात है कि जहां कभी विश्व कप न  जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज सबसे तेज गेंदों पर शतक बनाने के मामले में दुनिया के शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हैं, तो भारत के वीरेंद्र सहवाग से लेकर सचिन तक ये कारामा नहीं कर सके. और अब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने रोहित और विराट  सहित तमाम भारतीय बल्लेबाजों के सामने चैलेंज खड़ा कर दिया है. अब देखते हैं कि कौन सा भारतीय कब और कितनी जल्द इस मामले में शीर्ष पांच यह छह बल्लेबाजों में जगह बनाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khaas Ye Aam Festival: 300 तरह के आम एक ही छत के नीचे! Delhi के इस मेले ने सबको किया हैरान
Topics mentioned in this article