England vs South Africa, 1st Test: मेजबान इग्लैंड के खिलाफ वीरवार से लॉर्ड्स में शुरू हुयी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका के पेसर कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने इंग्लिश बल्लेबाजों का तेल निकाल दिया. इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 165 रनों पर ही ढेर हो गयी. सबसे ज्यादा 73 रन ओली पोप ने बनाए और इंग्लैंड का ऐसा हाल हुआ, तो उसके लिए पूरी तरह से कैगिसा रबाडा (19-3-52-5) जिम्मेदार रहे, जिन्होंने पांच विकेट लिए. और अंग्रेजों को बता दिया कि तैयारी कर लें वर्ना वह अगली पारी सहित अगले दोनों टेस्ट मैचों में उनका बुरा हाल करेंगे. और इसी कारनामे का साथ कैगिकसो रबाडा ने शोएब अख्तर के चैलेंज को भी बराबर कर लिया.
शोएब अख्तर का चैलेंज बराबर किया
रबाडा ने पांच विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. शोएब सहित टेस्ट इतिहास में रबाडा को मिलाकर नौ ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. और कभी किसी समय अख्तर ने रबाडा को उनकी बराबरी करने का चैलेंज दिया था. और अब रबाडा ने न केवल उनकी बराबरी कर ली, बल्कि वह दिन दूर नहीं वह उनसे आगे निकल जाएंगे.
..और अब देंग दो शॉट्स में 8 दिग्गजों को मात
अब रबाडा की नजरें टेस्ट इतिहास के आठ दिग्गजों पर लगी हैं. ये दिग्गज पाकिस्तान के सकैलन मुश्ताक, इंग्लैंड के कैडिक, विंडीज के पूर्व दिग्गज माइकल होल्डिंग, न्यूजीलैंड के क्रिस केर्यन्स, दक्षिण अफ्रीका के फिलांदर, इंग्लैंड के फ्रैसर और पाकिस्तान के अजहर महमूद हैं और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क हैं. इन सभी ने टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा 13 बार किया है. ऐसे में अब रबाडा को पांच-पांच विकेट के दो शॉट भर लगाने की देर है. और इन दो शॉटों में ही वह इस मामले में आठों गेंदबाजों को पीछे छोड़ देंगे.
अब बराबरी होगी इन 6 दिग्गजों की
दो बार और पंजा जड़ने के साथ ही रबाडा के पजों की संख्या 14 हो जाएगी. और इसी के साथ ही रबाडा ऑस्ट्रेलिया के टैरी एल्डरमैन, ऑस्ट्रेलिया के ही एके डेविडसन, दक्षिण अफ्रीका के एचजे टेफील्ड, ऑस्ट्रेलिया के मैक्डरमॉट, न्यूजीलैंड के टिम साऊदी और भारत के बेदी की बराबीर कर लेंगे. इन सभी ने करियर में 14 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इन सभी में फिलहाल टिम साऊदी ही सक्रिय हैं. ऐसे में साऊदी से रबाडा की रेस लगने जा रही है.
यह भी पढ़ें: