ENG vs NZ 1st Test: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए टेस्ट में बनाया गजब का रिकॉर्ड

ENG vs NZ 1st Test Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक खास रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेम्स एंडरसन ने कुक की बराबरी

ENG vs NZ 1st Test Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक खास रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया है. एंडरसन इंग्लैंड की ओऱ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसे कर उन्होंन पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक की बराबरी कर ली है. कुक ने भी अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले थे. यानि अब दूसरे टेस्ट मैच में भी एंडरसन खेलते हैं तो उनके नाम इंग्लैंड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. एंडरसन इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनने से केवल एक टेस्ट मैच दूर हैं.

किरण मोरे का खुलासा, धोनी को टीम में लाने के लिए गांगुली से की थी बहस, मनाने में 10 दिन लगे

बता दें कि  जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की धरती पर अपना 90वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने ऐसा कर कुक और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुक और  ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने अपने घर में 89 टेस्ट मैच खेले थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने अपने घर में 94 टेस्ट खेले हैं. रिकी पोंटिंग ने 92 टेस्ट मैच अपने घर पर खेले हैं. इस मामले में एंडरसन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इंग्लैंड की टीम के लिए जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर) और ओली रॉबिन्सन (James Bracey and Ollie Robinson) ने डेब्यू किया है. ब्रेसी और ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 698 और 699 खिलाड़ी बने हैं.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने बीवी को कहा, 'बिरयानी से ज्यादा पसंद करता हूं', राशिद खान ने पूछा मजेदार सवाल

Advertisement

इंग्लैंड (प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, ओली पोप, जेम्स ब्रेसी (डब्ल्यू), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

Advertisement

न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (सी), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (डब्ल्यू), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा की NIA Custody 12 दिन के लिए बढ़ी, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?