- ऋषभ पंत मैनचेस्टर में मेजबानों के खिलाफ सीरीज से लगभग पूरी तरह बाहर हो गए हैं
- एक्स-रे रिपोर्ट में पंत को लगी चोट गंभीर पाई गई और वह करीब एक महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे
- पंत की अनुपस्थिति में भारतीय बल्लेबाजों को मिलकर उनकी जगह की भरपाई करनी होगी क्योंकि कोई विकल्प नहीं है
Fans of Rishabh pant: मैनचेस्टर में मेजबानों के खिलाफ सीरीज में बराबरी के लिए उतरी टीम इंडिया को वीरवार को बहुत ही जोर का झटका लगा है. टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगभग पूरी सीरीज से बाहर हो गए. अब मैनचेस्टर में भारतीय बल्लेबाजों को मिलकर अलग से पंत की भरपाई करनी होगी क्योंकि नियम के अनुसार पंत की जगह भारत को बैटिंग के लिए उनका कोई विकल्प नहीं मिलेगा. बहरहाल, वीरवार को दोपहर में जैसे ही पंत के बाहर होने की खबर आई, तो करोड़ों फैंस निराश हो गए. ये मानकर चल रहे थे कि पंत को लगी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन वीरवार को एक्स-रे की रिपोर्ट से साफ हो गया कि पंत करीब महीने तक सक्रिय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. और जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर ब्रेक हुई, तो इस लेफ्टी बल्लेबाज के प्रति फैंस की संवेदना और निराशा के भाव देखने को मिले. निश्चित रूप से ! पंत पहले ही दुनिया को दिखा चुके हैं कि उनकी मनोदशा कैसी है और वह किस स्तर से उबरना चानते हैं. यह चोट तो बहुत ही मामूली है
चोट और पंत के बीच मानो स्पेशल बॉन्डिंग हो चुकी है. हालिया समय में वह मैदान के बाहर और भीतर दोनों ही जगह चोटिल होते रहे हैं. बहरहाल, फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं
फैंस अपने चहेते हीरो के प्रति अलग-अलग अंदाज में संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं
फैंस पंत के प्रदर्शन का हवाला देकर बता रहे हैं कि ऋषभ ने कितने शानदार काम को अंजाम दिया
पंत के चाहने वालों को ही नहीं, बल्कि तमाम फैंस पंत के व्यक्तित्व को समझते हैं कि वह किस मिट्टी के बने हैं!