यशस्वी जायसवाल फंस गए इंग्लैंड के इस बड़े फंदे में, गंभीर के कोचिंग स्टॉफ के सामने बड़ा चैलेंज

Eng vs Ind: फंदा को जायसवाल के गले में इंग्लैंड ने डाल दिया है. और अब इसे समय रहते निकालना गंभीर एंड कंपनी का काम है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
yashasvi Jaiswal vs England: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड लगातार दूसरा शतक जड़ने से चूक गए
नयी दिल्ली:

Yashavsi Jaiswal vs England: मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले ही टेस्ट से लेकर अभी तक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) का बल्ला बखूबी बोला. फैंस खासे निराश हुए कि लीड्स में  पहली पारी में शतक (101) रन बनाने वाले बर्मिंघम में लगातार दूसरा शतक बनाने से चूक गए. पहली पारी में जायसवाल ने 87 रन बनाए. और उनके शॉटों की खनक, कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है, लेकिन इंग्लैंड ने जायसवाल को बड़ा  फंदा फेंक दिया है. और इसमें बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसा हुआ है, जो इंग्लैंड सीरीज से पहले कभी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें:

वाह यशस्वी वाह! राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग वाला कारनामा करके भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हुए जायसवा

इंग्लैंड ने तैयार किया फंदा! 

जायसवाल नेइंग्लिश बॉलरों को लगातार सिर दर्द भले ही दिया हो, लेकिन मेजबानों ने जायसवाल की बड़ी खामी पकड़ ली है. समस्या यह है कि जायसवाल शुरुआती दोनों ही टेस्ट की दोनों पारियों में 'राउंड द विकेट' आउट हुए. दूसरी पारी में जब जायसवाल 22 गेंदों पर खूबसूरत 28 रन बनाकर सेट हो चुके थे, तो टांग्वे ने 'राउंड द विकेट की राह' पकड़ जायसवाल को चलता कर दिया. और इसने एक नई समस्या के साथ ही वास्तविक तस्वीर को सामने ला दिया. 

Advertisement

इस तस्वीर का आप औसत समझें

इंग्लैंड सीरीज से पहले जायसवाल खेले 19 टेस्ट मैचों में केवल दो ही बार राउंड-द-विकेट बॉलिंग से आउट हुए. तब इस छोर से बॉलिंग के खिलाफ उनका औसत  116 का था, लेकिन खेली जा रही सीरीज की शुरुआती चार पारियों के बाद उनका यह औसत 30.25 पर सिमट गया है. एकदम साफ है कि तीसरे टेस्ट से पहले गौतम एंड कंपनी को जायसवाल की इस तकनीकी खामी का इलाज ढंढना होगा क्योंकि इंग्लिश प्रबंधन ने इस मामले में तो जायसवाल को एक्सपोज कर दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Texas Flood: डूब गया टेक्सास शहर! पानी की मनमानी की खौफनाक वीडियो | America | News Headquarter