शतक जड़ते ही जो रूट ने 'लिटिल फिंगर' निकाल कर मनाया जश्न, देखकर फैन्स भी चौंके- Video

ENG vs IND:  कठिन लक्ष्य को आसानी से हासिल करने के फन में माहिर हो चले जॉनी बेयरस्टो  (Jonny Bairstow) और जो रूट (Joe Root) ने भारत के नामचीन गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में उसके सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दिलाई और पांच मैचों की  सीरीज 2 . 2 से बराबर की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जो रूट के जश्न को देखकर फैन्स हैरान

ENG vs IND:  कठिन लक्ष्य को आसानी से हासिल करने के फन में माहिर हो चले जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और जो रूट (Joe Root) ने भारत के नामचीन गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में उसके सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दिलाई और पांच मैचों की  सीरीज 2 . 2 से बराबर की. इंग्लैंड ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 . 0 से जीती सीरीज में 278, 299, 296 रन के लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज की थी.

बेयरस्टो ने शतक जमाकर इसका जश्न जोश के साथ मनाया तो वहीं दूसरी ओर जब रूट ने शतक पूरा किया तो उन्होंने अपनी लिटिल फिंगर (Joe Root's classy celebration) निकालकर इसका जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर रूट के जश्न का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, फैन्स रूट के इस तरह से जश्न को नहीं समझ पा रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि रूट का यह लिटिल फिंगर निकालकर जश्न मनाने का तरीका फिल्म  'एल्विस' से प्रेरित है.  

इस फिल्म में एल्विस की भूमिका निभाने वाले एक्टर फिल्म में कई दृश्यों के दौरान अपनी लिटिल फिंगर निकालकर एक्टिंग करते नजर आते हैं.  सोशल मीडिया पर फैन्स रूट के सेलिब्रेशन को पिंकी सेलिब्रेशन बता रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

वैसे, बता दें कि रूट और बेयरस्टो ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 259 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए पहली बार 378 रन के लक्ष्य को हासिल करने का कमाल अपने नाम  करने में सफलता पाई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने अपने करियर का 28वां शतक जमाकर कोहली के शतक की संख्या से खुद को आगे कर लिया है. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 27 शतक ही लगाए हैं. 

Advertisement

* ENG vs IND: रवि शास्त्री ने बताया जसप्रीत बुमराह से कहां हुई गलती, अब चुकानी पड़ सकती बड़ी कीमत 

Advertisement

VIDEO: न्यूजीलैंड क्रिकेट का ऐतिहासिक फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को समान वेतन देने वाला पहला क्रिकेट बोर्ड बना

भारतीय फैंस कर रहे बर्मिंघम में बारिश की दुआ, Memes की हुई बरसात, बने ऐसे जोक्स.. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'