- भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में पांचवे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 396 रन बनाए
- पहली पारी में 23 रन की कमी पूरी करने के बाद भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया
- इंग्लैंड के लिए ओवल में चौथी पारी में 374 रन बनाना सर्वकालिक सबसे बड़ा सफल पीछा होगा
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के चौथे दिन मेजबानों के सामने जीत के लिए बहुत ही मोटी लकीर खींच दी. भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इस तरह पहली पारी में 23 रन को घटाने के बाद उसने इंग्लैंड के सामने आखिरी टेस्ट और सीरीज को 3-1 से जीतने के लिए 37 रन का चैलेंज दिया है. और वास्तव में यह ओवल में बैजबॉल दिग्गजों के लिए इस मैदान पर सौ साल से भी पुराना सबसे बड़ा चैलेंज हो चला है. अगर इंग्लैंड जीत के लिए 374 रन बना लेता है, तो यह इस मैदान पर चौथी पारी में हासिल किया गया सर्वकालिक सबसे बड़ा स्कोर होगा. इससे पिछला रिकॉर्ड साल 1902 में बना था, जो अभी तक बरकरार है.
शताब्दी पहले बना था यह रिकॉर्ड
किसी भी टीम ने ओवल में चौथी पारी में 263 रन से ज्यादा स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया है. यह कारनामा इंग्लैंड ने साल 1902 में किया था, जब उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. और इस बार तो मेजबानों के सामने अलग से 111 और हैं, जिसे हासिल करने के लिए इंग्लैंड की बैजबॉल के साथ-साथ तमाम पहलुओं की कड़ी परीक्षा होगी.
इंग्लैंड को दो सबसे सफल चेज भारत के ही खिलाफ
वैसे इंग्लिश टीम के दो सबसे बड़े सफल चेजिंग स्कोर भारत के खिलाफ ही आए हैं. पहली पार उसने साल 2022 में एजबस्टन में भारत के खिलाफ चौथी पारी में 378 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया. वहीं, दूसरा सफल स्कोर 371 का रहा, जो उसने इसी सीरीज में लीड्स में बनाया था. इन दोनों ही मौकों पर पिच एकदम पाटा थी, लेकिन ओवल में पिच में दोहरा उछाल है और यहां उसके बल्लेबाजों के लिए 374 के स्कोर को हासिल करना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.