ENG vs IND: दूसरा T-20 मैच रात साढ़े 10 बजे से नहीं बल्कि इस समय होगा शुरू, भारत में कहां और कैसे देख सकते हैं Live, पूरी डिटेल्स

ENG vs IND series 2022: इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन बर्मिंघम में (Edgbaston, Birmingham) में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली थी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टी-20 मैच कब और कितने बजे से शुरू होगा Live

ENG vs IND series 2022: इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन बर्मिंघम में (Edgbaston, Birmingham) में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली थी. बता दें कि सीरीज का पहला टी-20 मैच भारत के समय के अनुसार रात साढ़े 10 बजे से शुरू हुआ था. अब सीरीज के दूसरे मैच की टाइमिंग में बदलाव है. सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भारत के समय के अनुसार शाम शाम 7 बजे शुरू होगा. यानि टॉस साढ़े 6 बजे भारत के समय के अनुसार होगा.  बता दें कि दूसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में कोहली की जगह कौन सा खिलाड़ी छोड़ता है. वहीं, पंत के भी दूसरे टी-20 में खेलने के आसार है. यानि पंत खेलते हैं तो ईशान किशन और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को बाहर बैठना होगा, दूसरी ओर कोहली के टीम में आने से दीपक हूडा का पत्ता कट सकता है.

हालांकि हूडा ने पहले टी-20 में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी लेकिन कोहली के टीम में आने से यकीनन दीपक को बेंच पर बैठाया जा सकता है. इसके अलावा यदि जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो अक्षऱ पटेल को बाहर बैठना होगा. 

* Steve Smith का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ 10 महान दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़कर रच दिया इतिहास 

लेकिन आज फैन्स कोहली और रोहित को एक साथ खेलते दिख पाएंगे. दोनों ही बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के स्टार हैं और फैन्स चाहते हैं कि दोनों बल्लेबाज टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तक अपनी खोई फॉर्म हासिल कर ले. हालांकि रोहित ने पहले टी-20 में अपनी पारी में जबरदस्त शुरूआत की थी लेकिन 14 गेंद पर 24 रन  बनाकर आउट हो गए थे. अब इस मैच में हिट मैन बड़ी पारी खेलने क इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे. 

Advertisement

दूसरी ओर कोहली के लिए यह टी-20 सीरीज में अपनी खोई फॉर्म को हासिल करने की चुनौती होगी. कोहली के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर कई अटकलें चल रही है, ऐसे में यह टी-20 सीरीज कोहली के लिए विराट परफॉर्मेंस कर आलोचकों को मुंह पर ताला लगाने का मौका होगा. 

Advertisement

मैचों की टाइमिंग भारत के समय के अनुसार

दूसरा T20 - 7 pm (भारत में)
तीसरा T20 - 7 pm (भारत में)

वनडे सीरीज की टाइमिंग
पहला ODI - 5.30 pm (भारत)
दूसरा ODI - 5.30 pm (भारत में)
तीसरा ODI - 3.30 pm (भारत में)

Advertisement

मैच का लाइव टेलीकास्ट- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनी ऐप पर किया जाएगा.

अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम का बेहद व्यस्त कार्यक्रम, जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच-रिपोर्ट

टीम इंडिया में 7 अलग-अलग कप्तान क्यों? अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया जवाब  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Garudasana | तनाव-चिंता से है परेशान? मांसपेशियों में है जकड़न? तो करें ये आसन | Yoga | Health
Topics mentioned in this article