Eng vs Ind: 'ओह! केएल राहुल ये क्या किया', छोड़ा कैच, तो भड़के फैंस, इतना महंगा साबित हुआ

England vs India, 3rd Test: केएल राहुल का कैच टपकाना करोड़ों भारतीय फैंस के बिल्कुल भी गले नहीं उतरा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India tour of England, 2025:
नयी दिल्ली:

England vs India: टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अर्द्धशतक बनाकर नाबाद हैं, लेकिन इसके बावजूद भी करोड़ों फैंस उनसे वह कैच टपकाने के लिए बहुत ही गुस्से से भर गए, जो निश्चित तौर पर पकड़ा जाना चाहिए था.  केएल राहुल का कैच छोड़ने का नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड पहली पारी में 387 रन बनाने में नाकाम साबित रहा. जब इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान 87वें ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लिश विकेटकीपर जैमी स्मिथ के बल्ले का मोटा किनारा लेती हुई गेंद स्लिप में खड़े हुए केल राहुल के पास पहुंची, तो अपने दाईं ओर केएल कैच नहीं पकड़ सके. उस समय स्मिथ सिर्फ 9 रन पर थे, जिन्होंने 51 रन बनाए और यह कैच भारत को 42 रन महंगा साबित हुआ. 

यह एक आसान कैच था, जो पकड़ना बनता है. खासतौर पर केएल को जो विकेटकीपिंग भी करते हैं. बहरहाल, स्लिप कैचिंग पर काम करना होगा उन्हें

Advertisement

मौका था और इसका मनोवैज्ञानिक असर इंग्लैंड पर पड़ता ही, बल्कि भारत को भी खासा फायदा होता

Advertisement

मीम्स कलाकार तो तुरंत प्रकट हो ही जाते हैं

बहरहाल, दिन का खेल खत्म होते-होते केएल ने फैंस की राय बहुत हद तक बदल दी. अब आप देखिए कि सोशल मीडिया की 'प्रतिक्रिया की उम्र' कितनी छोटी होती है. और कल वह अपने कैच टपकाने को और पूरी तरह भुला सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 100 Headline: Air India Plane Crash | Ahmedabad | Eknath Shinde | Shiv Sena | Sanjay Gaikwad