Eng vs Ind: न केएल राहुल, न ही बुमराह, यह खिलाड़ी अगला टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे

Rohit Sharma: रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद सेलेक्टरों ने मन बना लिया है कि वह किसे नया टेस्ट कप्तान बनाना चाहते हैं. अब बस BCCI की मुहर लगने भर का इंतजार है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
new test captain: सूत्रों के अनुसार बुमराह कप्तान की रेस से बाहर हो गए हैं

India's new test captain: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बुधवार को अप्रत्याशित रूप से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब करोड़ों भारतीय फैंस के मन में यही सवाल चल रहा है कि इंग्लैंड (Eng vs Ind) जैसे बहुत ही बडे़ और अहम दौरे में कौन टीम इंडिया की कमान संभालेगा. नए परिदृश्य में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, तो भविष्य के लिहाज से युवा लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, लेकिन फिलहाल गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया का नया कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. और चयन समिति भी गिल के नाम को लेकर एकमत हैं. 

इस बड़ी वजह से लिया रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला, ये अहम बातें भी गईं खिलाफ

सूत्रों के अनुसार, 'अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के पांचों सदस्य की राय यही है कि 25 साल के शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए सबसे आदर्श पसंद हैं. लेकिन इस बाबत आधिकारिक घोषणा करने से पहले सेलेक्टर्स ठीक रोहित के मुद्दे की तरह बीसीसीआई के आधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे. 

Advertisement

इस वजह से बुमराह हो गए रेस से बाहर!

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत के लिए एक टेस्ट मैच जीता था. वहीं, उन्होंने बाकी दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन इसके बावजूद अगर बुमराह कप्तान बनने की रेस से बाहर हो गए, तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी फिटेनस का कभी भी दगा दे जाना रहा है. सूत्रों के अनुसार, 'सेलेक्टर्स ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं, जो सभी पांचों मैचों में उपलब्ध रहे. और बुमराह को फिटनेस इतिहास को देखते हुए यही बात उनके खिलाफ चली गई.'

Advertisement

इंग्लैंड का दौरा 20 जून से, टीम का ऐलान इसी महीने

अगली डब्ल्यूटीसी के तहत इंग्लैंड का दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है. और यह दौरान 20 जून से शुरू होकर चार अगस्त तक चलेगा. इसके तहत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. मंगलवार को ही बीसीसीआई सचिव ने बताया था कि दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसी महीने की 20 तारीख को होगा. साथ ही, भारत 'ए' टीम की भी घोषणा की जाएगी, जो दौरे में तीन चारिदनी टेस्ट मैच खेलेगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article