ENG vs IND: दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए जहीर खान की भारतीय प्लेइंग XI, कोहली को नहीं दी जगह

ENG vs IND: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी दो टी-20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) कैसी होनी चाहिए,

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली की टी-20 प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है

ENG vs IND: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी दो टी-20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) कैसी होनी चाहिए, उसे लेकर अपनी राय दी है. जहीर को लगता है कि टीम की प्लेइंग इलेवन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. क्रिकबज से बात करते हुए जहीर ने सीधे तौर पर कहा कि, 'यह पता लगाना कठिन है कि चयन के मामले में वे किस दिशा में जा रहे हैं, आपने भारत को सीरीज का पहला मैच जीतते देखा है. मुझे नहीं लगता कि वे कोई बदलाव करेंगे. अगर एक भी बदलाव ज्यादा से ज्यादा होता है, तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह क्या होगा.'

* Steve Smith का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ 10 महान दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़कर रच दिया इतिहास 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने सीधे तौर पर कहा कि 'मुझे बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है, आप मोमेंटम खोना नहीं चाहते हैं'. चूंकि अर्शदीप दूसरे टी 20 में नहीं खेलेंगे. ऐसे में जसप्रीत को वह जगह मिलेगी.  

जहीर खान ने ऐसा कहकर यह भी कहने की कोशिश की है कि दूसरे टी-20 में विराट कोहली (Virat kohli) की भी जगह नहीं बनती है. वैसे, काफी समय के बाद रोहित और विराट भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलते दिखेंगे. 

Advertisement

अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम का बेहद व्यस्त कार्यक्रम, जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच-रिपोर्ट

टीम इंडिया में 7 अलग-अलग कप्तान क्यों? अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया जवाब  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

बता दें कि सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत को 50 रनों से जीत मिली थी. पहले टी-20- में हार्दिक पंड्या ने बल्ले से कमाल करने के बाद गेंद से धमाल किया जिससे भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 50 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. पहले टी-20 में हार्दिक (33 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 51 रन ) रन की पारी खेली थी और गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी चटकाए थे. हार्दिक को उनके शानदार पऱफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

Advertisement

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
⁠Indian Economy: विपक्ष के आरोप अगर सही हैं तो दुनिया में इकॉनमी का डंका कैसे? | Muqabla
Topics mentioned in this article