- केनिंगटन ओवल में टीम इंडिया को छह रन से मिली ऐतिहासिक जीत में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई
- सिराज ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ा
- मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिसमें कोई भी उनसे मुकाबला नहीं कर पाया
दो राय नहीं कि सोमवार को केनिंगटन ओवल में सोमवार को टीम इंडिया को 6 रन से मिली ऐतिहासिक जीत को हमेशा याद ही नहीं किया जाएगा, बल्कि इसकी मिसाल दी जाएगी. और मिसाल दी जाएगी मैच में 9 विकेट चटकार सीरीज को बराबर करने में सबसे बड़ा योगदान देने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की. सिराज ने पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. और प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चैलेंज देने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं था. और भारतीय इतिहास की सबसे रोमांचक में से एक जीत आई, तो करोड़ों फैंस ने सिराज को पलकों पर बैठा लिया. आप देखें कि कैसे एक से बढ़कर एक कमेंट किए गए.
यह देखिए....मीम्स मास्टर हरकत में आ गए हैं..कहां-कहां से निकालकर लाते हैं
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने लगातार ट्वीट कर सिराज की हौसलाअफजाई की. और ओवल की जीत के बाद उनकी खुशी शब्दों से महसूस की जा सकती है
आप जीत के तुरंत बाद मोहम्मद सिराज की बातें सुनिए
इस फैन का यह कमेंट देखें कि चुन-चुन कर लाइन चुनी हैं सिराज के लिए