- जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के तीसरे टेस्ट में 27 ओवर में पांच विकेट लेकर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
- दूसरे दिन बुमराह ने शतकवीर जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड की पारी को कमजोर किया।
- बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रशंसा का नया दौर शुरू कर दिया।
Bumrah vs England: बुमराह इन दिनों जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो मानो पंजे से कम पर बात ही नहीं करते! लीड्स में पहले टेस्ट में भी उन्होंने ऐसा ही किया था. और जब एजबस्टन में ब्रेक के बाद अब लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में लौटे, तो जस्सी ने फिर से दुनिया भर को बताया कि उनके जैसा कोई नहीं! बुमराह ने लॉर्ड्स की पहली पारी में 27 ओवर की गेंदबाजी में 5 विकेट लिए. दूसरे दिन बुमराह ने बेहतरीन अंदाज में शतकवीर जो. रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को चलता किया. और जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर पंजा 'जड़ा', तो देखते ही देखते सोशल मीडिया उनकी प्रशंसा में पट गया. यह कमेंट बहुत कुछ कहने और बताने को काफी है. इसमें दो राय नहीं जो आज बुमराह कर रहे हैं, उससे उन्होंने अपने इर्द-गिर्द चाहने वालों की नई दुनिया बसा ली है
पूर्व ओपनर वसीम जाफर की शब्दावली भी कुछ ऐसी ही है. वसीम जब ऐसा कहते हैं, तो उसके मायने हैं
दो राय नहीं कि आज की तारीख में तो दुनिया के नंबर-1 बॉलर वही हैं
बात एकदम सही है. अब कहा जा सकता है कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह है
महिला प्रशंसकों की संख्या भी बड़ी तादाद में है
नंबर-1 हो या फिर नंबर-2..कोई भी बुमराह से नहीं बच पा रहा है