Eng vs Ind: 'यह बुमराह की दुनिया है, हम इसमें...', बुमराह पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

England vs Bumrah: अभी तक मानो यह सीरीज बहुत हद तक इंग्लैंड बल्लेबाज बनाम जसप्रीत बुमराह सरीखी बन गई है. इसका एहसास जस्सी ने लॉर्डस में भी करा दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India, 3rd Test: जसप्रीत बुमराह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मानो टेरर बन गए हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के तीसरे टेस्ट में 27 ओवर में पांच विकेट लेकर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
  • दूसरे दिन बुमराह ने शतकवीर जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड की पारी को कमजोर किया।
  • बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रशंसा का नया दौर शुरू कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Bumrah vs England: बुमराह इन दिनों जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो मानो पंजे से कम पर बात ही नहीं करते! लीड्स में पहले टेस्ट में भी उन्होंने ऐसा ही किया था. और जब एजबस्टन में ब्रेक के बाद अब लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में लौटे, तो जस्सी ने फिर से दुनिया भर को बताया कि उनके जैसा कोई नहीं! बुमराह ने लॉर्ड्स की पहली पारी में 27 ओवर की गेंदबाजी में 5 विकेट लिए. दूसरे दिन बुमराह ने बेहतरीन अंदाज में शतकवीर जो. रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को चलता किया. और जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर पंजा 'जड़ा', तो देखते ही देखते सोशल मीडिया उनकी प्रशंसा में पट गया. यह कमेंट बहुत कुछ कहने और बताने को काफी है. इसमें दो राय नहीं जो आज बुमराह कर रहे हैं, उससे उन्होंने अपने इर्द-गिर्द चाहने वालों की नई दुनिया बसा ली है

पूर्व ओपनर वसीम जाफर की शब्दावली भी कुछ ऐसी ही है. वसीम जब ऐसा कहते हैं, तो उसके मायने हैं

Advertisement

दो राय नहीं कि आज की तारीख में तो दुनिया के नंबर-1 बॉलर वही हैं

Advertisement

बात एकदम सही है. अब कहा जा सकता है कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह है

Advertisement

महिला प्रशंसकों की संख्या भी बड़ी तादाद में है

Advertisement

नंबर-1 हो या फिर नंबर-2..कोई भी बुमराह से नहीं बच पा रहा है

Featured Video Of The Day
India Population | World Population Day: भारत अब एक 'हाउसफुल' देश बन चुका? | Shubhankar Mishra