ENG vs IND 4th Test Indian playing XI: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने गुरूवार को यहां चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने दो बदलाव किये, उन्होंने मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया. इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में जोस बटलर और सैम करन की जगह क्रिस वोक्स और ओली पोप को जगह दी. दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर हैं. भारतीय प्लेइंग इलेवन (Indian playing XI) में एक बार फिर अश्विन (Ashwin) को शामिल नहीं किया गया है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है.
Video: अकील हुसैन ने तो गजब कर दिया, सुपरमैन बनकर हवा में उड़े और बल्लेबाज को कर दिया आउट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी इसपर हैरानी जताई है. वॉन ने ट्वीट कर भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की है. वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, अश्विन का चयन न करना, सबसे बड़ा गैर चयन होना चाहिए. जिसे हमने यूके में हुए 4 टेस्ट में देखा है. '413 टेस्ट विकेट और 5 टेस्ट 100s.'
माइकल वॉन के ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मार्क वॉ ने भी रिएक्ट किया है और कमेंट करते हुए लिखा कि, 'आपको आश्चर्य होता है कि क्या भारतीय थिंक टैंक के पास कोई सुराग है.'
'जीवन कितना नाजुक है,' Sidharth Shukla के निधन पर Virendra Sehwag ने किया रिएक्ट
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की टीम: रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट