Eng vs Ind: इंग्लैंड कप्तान जो. रूट बोले, भारत के खिलाफ हमें इस पॉलिसी से बाहर निकलने की जरूरत

Eng vs Ind: रूट बोले कि दो शानदार प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ हमारे हालिया दिन बहुत ही मुश्किल भरे रहे, लेकिन अब यह हमारे लिए शानदार क्रिकेट खेलने का अच्छा समय है. अगर प्रत्येक खिलाड़ी फिट रहा, तो हमारी एक अच्छी टीम मैदान पर उतरेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Eng vs Ind: इंग्लैंड का कप्तान जो. रूट
नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लिश कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने उम्मीद जतायी है कि अब समय आ गया है कि उनकी टीम की विवादित रेस्ट-एंड-रोटेशन पॉलिसी से बाहर निकला जाए. पिछले कुछ महीने में भारत और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद ईसीबी की इस पॉलिसी की पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की थी. भारत से सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगा. 

रोहित शर्मा ने इतने कीमत पर बेची अपनी लोनावाला स्थित अपनी प्रॉपर्टी

रूट ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि हम अब ऐसे समय में आ गए हैं कि जहां रेस्ट-एंड-रोटेशन पॉलिसी से छुटकारा पाने की जरूरत है. उम्मीद है कि हर खिलाड़ी फिट है और हम आने वाली सीरीज में हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान पर उतारने जा रहे हैं. यह बहुत ही रोमांचक बात है और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

रूट बोले कि दो शानदार प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ हमारे हालिया दिन बहुत ही मुश्किल भरे रहे, लेकिन अब यह हमारे लिए शानदार क्रिकेट खेलने का अच्छा समय है. अगर प्रत्येक खिलाड़ी फिट रहा, तो हमारी एक अच्छी टीम मैदान पर उतरेगी. अंग्रेज कप्तान ने यह भी कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टीम उतारने की उम्मीद है. रूट ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के WTC Final में जगह न बनाने पर उन्हें दुख है. 

इस वजह से शुबमन गिल हो सकते हैं इंग्लैंड दौरे से बाहर, पर सवाल है कि...

रूट ने कहा कि WTC Final को देखकर और इसका हिस्सा न बनने के बाद यह आपको इसका हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करता है. अब हमें दूसरे संस्करण में पहले के मुकाबले बेहतर करने की जरूरत है. मैं आगे खेले जाने वाले मैचों में खेलने और बेहतर करने की ओर निहार रहा हूं. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mahakumbh 2025- CM Yogi ने की Railway की तारीफ | PM Modi | Sharad Pawar | Maharashtra