Eng vs Ind: 'इसके बावजूद मैं उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान चुनूंगा', दिग्गज कुंबले ने साफ की अपनी राय

England vs India: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. ऐसे में कप्तान को लेकर चर्चा ने तेजी पकड़ ली है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India's new captain: अनिल कुंबले की बात जरूर बीसीसीआई तक पहुंचेगी
नयी दिल्ली:

टीम इंडिया के 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे (Eng vs Ind) के लिए टीम इंडिया का चयन इसी महीने की 23 तारीख को किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही अगरकर एंड कंपनी के लिए कई सिरदर्द हो चले हैं. विराट कोहली (Virat kohli) को मनाने की कोशिशें चल रही हैं, तो नए कप्तान के चयन को लेकर भी बीसीसीआई के आला अधिकारियों को सेलेक्टरों में मतभेद हैं. चयन समिति शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाना चाहते हैं, तो बीसीसीआई इस मुश्किल दौरे के लिए किसी अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी सौंपना चाहता है. दूसरी तरफ पूर्व दिग्गज इस मामले में अपनी राय रख रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने पेसर जसप्रीत बुमराह (Anil Kumble on Bumrah) को नया कप्तान बनाने की सलाह दी है. 

अनिल कुंबले ने इस खिलाड़ी को बताया वनडे क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज, बयान ने मचाई खलबली

कुंबले ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा बुमराह इंग्लैंड दौरे में कप्तानी के लिए आदर्श शख्स है.अब जबकि तेज गेंदबाजों को ज्यादा शारीरिक डिमांड के कारण  यदा-कदा ही कप्तान चुना जाता है, तो कुंबले का कहना है कि इसके बावजूद बुमराह को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. साथ ही, उनके सहयोग के लिए एक मजबूत उप-कप्तान की नियुक्ति की भी जरूरत है.

कुंबले ने कहा, 'इस सीरीज के लिए बुमराह की नियुक्ति हो सकती है. इसके बाद उनकी फिटनेस का आंकलन किया जा सकता है. मैं समझ सकता हूं कि तेज गेंदबाज के लिए यह आसान काम नहीं है. बुमराह पहले चोटिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वह ब्रेक पर थे और हाल ही में उन्होंने आईपीएल में वापसी की है, लेकिन इसके बावजूद मैं बुमराह को कप्तान बनाना पसंद करूंगा. अगर उनके साथ फिटनेस संबंधित कुछ समस्या आती है, तो उप-कप्तान जिम्मेदारी संभाल सकता है.'

Advertisement

विराट को की BCCI ने पेशकश

रोहित के संन्यास के बाद बोर्ड ने विराट कोहली को इस मुश्किल सीरीज में कप्तानी की पेशकश की थी, लेकिन कोहली ने कप्तानी स्वीकारना तो छोड़िए, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा के बारे में सूचित कर दिया है. बीसीसीआई ने विराट को राजी करने के लिए एक वरिष्ठ क्रिकेटर को उनके साथ बातचीत की जिम्मेदारी दी है, लेकिन फिलहाल कोहली अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. कोहली इंग्लैंड जाते हैं या नहीं, यह 23 मई के दिन ही साफ होगा, जब भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को जितना Loan मिला, उससे ज्यादे का नुकसान हो गया | IMF Loan