Eng vs Ind: 'डियर क्रिकेट एक बार फिर से उन्हें...', पठान ने किया भारत 'ए' में लौटे स्टार बल्लेबाज का स्वागत

England A vs India A: सेलेक्टरों ने सभी को चौंकाते हुए उम्मीद से काफी पहले शुक्रवार को ही इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India A team for England tour: पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन इसी महीने की 23 तारीख को की जाएगी, लेकिन उससे पहले ही अगरकर एंड कंपनी ने इंग्लैंड के दौरे के लिए भारत "ए" टीम का ऐलान कर दिया. चारदिनी तीन प्रैक्टिस मैचों के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम कई चिर-परिचित चेहरों को टीम में जगह दी गई है, तो हर्ष दुबे और मानव सुथर जैसे ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपनी पहचान को और बड़ा करना है. बहरहाल, सबसे ज्यादा चर्चा पिछले घरेलू सीजन में रनों का तूफान ला देने वाले करुण नायर (karun Nair) को लेकर है. जैसे ही टीम का ऐलान हुआ, वैसे ही देखते-देखते करुण नायर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे, तो पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Pathan on Karun Nair) को लेकर बड़ा कमेंट किया है.

पठान ने X पर पोस्ट किए मैसेज में लिखा, 'करुण नायर का भारत 'ए' टेस्ट में चयन साफ संकते हैं कि डियर क्रिकेटर एक बार फिर से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका देगाी' वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस ने भी नायर के भारत 'ए' टीम में लौटने का जोरदार स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement

इस प्रशंसक को हम बता दें कि श्रेयस अय्यर इसलिए नहीं हैं क्योंकि आईपीएल के प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने वाली संभावित टीमों के खिलाड़ियों के नाम 'ए'टीम में शामिल नहीं है

Advertisement
Advertisement

बात बिल्कुल सही है. अगर नायर भारत 'ए' के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया में नंबर-4 का दरवाजा उनके लिए खुला है

ऐसा लगता है कि इनके लिए भगवान का अस्तित्व नायर के तूफानी प्रदर्शन पर टिक गया है!

Featured Video Of The Day
Afghanistan News: कभी अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं को थी पूरी आज़ादी | NDTV Xplainer