शनिवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के बीसीसीआई (BCCI) से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताने की सूचना देने की खबर आई, तो उनके करोड़ों चाहने वाले हैरान रह गए. पूर्व क्रिकेटरो को भी कोहली का अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया क्योंकि भारतीय क्रिकेटरों को इंग्लैंड के खिलाफ ही नहीं, बल्कि आने वाले कुछ और साल तक की जरूरत है. ब्रायन लारा (Brian Lara) ने भी कोहली से संन्यास न लेने की अपील की है. बहरहाल, रोहित के संन्यास लेने की सूरत में बीसीसीआई एक बार फिर से विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे की कप्तानी सौंपने पर नजर गड़ाए हुए था. बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, 'यह सच है कि चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए विराट को कप्तान बनाए जाने के बारे में सोचा था. लेकिन विराट कोहली ने न केवल कप्तानी स्वीकारने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की भी इच्छा जाहिर कर दी.'
क्या होगा महान ब्रायन लारा की अपील का असर?
कोहली के जवाब के बाद न केवल बीसीसीआई, बल्कि कई लोगों ने अपने फैसले पर विचार करने को कहा है. विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कोहली से संन्यास न लेने की अपील करते हुए कहा, 'आज टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली की जरूरत है. उन्हें राजी कर लिया जाएगा और वह यहां से अपने करियर के बाकी के टेस्ट मैचों में 60 से ऊपर के औसत से रन बनाएंगे'
शुभमन गिल कप्तान की रेस में सबसे आगे
अगरकर एंड कपनी 23 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी. कप्तानी पद के लिए केएल राहुल, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत रेस में चल रहे हैं, लेकिन गुजरात जॉयंट्स के कप्तान गिल का नाम सबसे आगे हैं. सूत्र के अनुसार, 'सेलेक्टर्स इंग्लिश दौरे के लिए किसी युवा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं, लेकिन बीसीसीआई के अधिकारी इससे पूरी तरह सहमत नहीं हैं. बोर्ड के अधिकारियों को लग रहा है कि इस बड़े दौरे में किसी अनुभवी व्यक्ति को कप्तान बनाए जाने की जरूरत है'