Eng vs Ind: "बहुत सुंदर...', पठान सहित पूर्व क्रिकेट हुए वॉशिंगटन के कमाल पर फिदा

Washington Sundar: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने वह काम किया, जो कोई नहीं कर सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India tour of England, 2025 :
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए
  • सुंदर ने जो रूट और जैमी स्मिथ दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को कमजोर किया
  • सुंदर की गेंदबाजी में लंबाई और दिशा इतनी सटीक थी कि बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन वॉशिंगटन सुदंर (Washinton Sundar Shines) ने टीम इंडिया के लिए मैजिक का काम किया. जहां बुमराह सहित बाकी पेसर तमाम जोर लगाने के बावजूद बी जमकर खेल रहे जो. रूट (40) का विकेट नहीं ले सके, तो ऐसे समय वॉशिंगटन ने करीब आधे घंटे के भीतर ही इंग्लैंड को दो ऐसे बड़े झटके दिए कि इंग्लैंड पूरी तरह से पिछले पांव पर आ गया. निश्चित रूप से इसका पूरा श्रेयस वॉशिंगटन को ही गया क्योंकि आउट होने वाले बल्लेबाज जो. रूट और आतिशी बैटिंग करने वाले इंग्लिश विकेटकीपर जैमी स्मिथ (8) के थे. और दोनों को ही सुंदर ने बोल्ड किया, तो पूर्व क्रिकेटरों और फैंस के मुंह से बस यही निकला; 'बहुत ही सुंदर.'

जब लंबाई भी सही और दिशा भी, तो बल्लेबाज समझ ही नहीं पता कि आगे खेलूं या पीछे. जैमी स्मिथ के साथ ठीक यही हुआ

Advertisement
Advertisement

मनोज तिवारी की बात बिल्कुल सही है. वॉशिंगटन ने टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स में उम्मीद से बेहतर किया

मैच का परिणाम भारत के पक्ष में आता है, तो वॉशिंगटन के योगदान को बहुत ही लंबे समय तक याद किया जाएगा

Advertisement
Advertisement

एकदम सही बात, वॉशिंगटन ने तब टीम को विकेट लेकर दिए, जब गिल को सबसे ज्यादा इसकी जरूरत थी. एकदम सटीक टाइमिंग

मीम्स कलाकार भी पूरी तरह सक्रिय है. आप देखिए कि उदाहरण कहां से लेकर आए हैं

Featured Video Of The Day
Top Headlines: London Plane Crash | Ahmedabad Plane Crash | Russia-Ukraine War | S Jaishankar