Eng vs Ind: आकाश दीप ने 12 साल बाद किया यह कारनामा, सोशल मीडिया पर फैंस हुए फिदा

Eng vs Ind: आकाश दीप ने जरूरत के समय जो बल्लेबाजी का 'दीप' जलाया, वह सीरीज में भारत के लिए रोशनी करने वाला भी साबित हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Akash Deep's half century: आकाश दीप ने जरूरत पर बहुत ही उम्दा पारी खेली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में आकाश दीप ने नाइटवॉचमैन के रूप में 94 गेंदों पर 66 रन बनाए
  • आकाश दीप ने करीब बारह वर्षों बाद दूसरे भारतीय नाइटवॉचमैन के रूप में अर्द्धशतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया
  • इससे पहले अमित मिश्रा ने साल 2011 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Akash Deep's record: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट (Eng vs Ind 5th Test) के दिन नाइटवॉचमैन आकाश दीप (Akash Deep's half century) की 94 गेंदों पर 66 रन की पारी कितनी अहम साबित होगी, यह तो बाद में  ही पता चलेगी, लेकिन इसे करोड़ों भारतीय फैंस भूलेंगे कभी नहीं. एक ऐसे समय जब टीम इंडिया (Team India) सीरीज में बराबरी के लिए करो या मरो की लड़ाई लड़ रही है, तब दूसरे दिन शुक्रवार को नाइट वॉचमैन के रूप में नंबर-4 पर बैटिंग करने आए आकाश शानदार 66 रन बनाकर बहुत ही अहम योगदान दिया. 

करीब 12 साल बाद हुआ ऐसा

इसी के साथ ही आकाश ने करीब 12 साल के बाद एक रिकॉर्ड पारी खेली. मतलब 12 साल बाद सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय नाइट वॉचमैन रहे, जिन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. उसने पहले अमित मिश्रा ने साल 2011 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 84 रन बनाए थे. बहरहाल, आकाश दीप ने इस बेहतरीन पारी से ड्रेसिंग में साथी खिलाड़ियों को गदगद करने के साथ ही फैंस के दिल भी जीत लिए. 

पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने आकाश दीप को अपनी स्टाइल में सराहा

अब जब मुस्कुराने वाला शख्स गौतम गंभीर हो, तो फिर कहने को कुछ बचता नहीं है

रचनात्मक कलाकारों का अंदाज हमेशा से ही बहुत ही निराला होता है

फैंस पुरानी पारियों का भी हवाला दे रहे हैं. आकाश दीप ने दिखाया है कि उनकी बैटिंग कोई तुक्का नहीं है

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest