Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

Eng vs Ind 3rd T20I: दिनेश कार्तिक तीसरे टी20 में तब सूर्यकुमार का साथ छोड़ गए, जब सभी उन्हीं की ओर देख रहे थे, लेकिन फैंस की नाराजगी की वजह सिर्फ यही नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Eng vs Ind 3rd T20I: दिनेश कार्तिक के लिए सवाल खड़े हो रहे हैं
नई दिल्ली:

क्रिकेट और फैंस को एक-दूसरे  का पूरक कहा जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि ये दोनों ही पल-पल में बदलते हैं. यही फैंस हैं जो करीब एक महीने पहले तक ही जय कार्तिक..जय कार्तिक के नारे लगा रही थी, लेकिन अब सोशल मीडया इसी कार्तिक को आड़े हाथ ले रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में हालांकि कार्तिक तब अहम मौके पर सूर्यकुमार यादव का साथ नहीं दे सके, जब टीम को जरूरत थी, लेकिन बात इतनी सी ही नहीं है. दरअसल सोशल मीडिया पर फैंस उनके पिछले कुछ मैचों के आंकड़ों के साथ कार्तिक के पीछे पड़ गए. और अब भारत की आखिरी टी20 मुकाबले में हार के बाद ये फैंस कार्तिक के पीछे पड़ गए. हालांकि, इन प्रशंसकों को समझना होगा कि जब कोई इस क्रम पर खेलता है, तो उसके हिस्से में पर्याप्त गेंद रहनी भी अनिवार्य होना जरूरी होता है. वहीं हर दूसरे मैच में किसी से चमत्कार की भी उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन आप तो जानते ही हैं कि फैंस खासकर सोशल मीडिया फैंस कितने ज्यादा भावुक होते हैं. ये एक दिन खिलाड़ी विशेष को पलकों पर बैठाते हैं, तो दूसरे पल उसके खून के प्यासे हो जाते हैं. आप देखिए कि कार्तिक के लिए कैसी टिप्पणी हो रही हैं. 

देखिए नाराजगी की असल वजह यह है

बात इस प्रशसंक की सही है...

फैंस भावनाओं में सीमा भी पार करत जाते हैं

इन फैंस को समझना होगा कि ऐसा होने के लिए कार्तिक के हिस्से में पर्याप्त गेंद आनी भी जरूरी हैं

मीम्स बनाने वालों की भी कमी नहीं है

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के

Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे टी20 से पहले भुवनेश्वर की तूफानी इनस्विंगर बनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय, video 

Advertisement

* Ind vs Eng 2nd T20I: भुवी के इस चक्रव्यूह में फंसे बटलर, नए रिकॉर्ड की ओर भुवनेश्वर, विश्व कप से पहले खोल दी पोल  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence पर AIMPLB ने किया आरोपियों का बचाव तो हो गई बहस | BJP | Love Mohammed | UP News