England vs India 2nd Test, Day 2 (August 13): भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के दूसरे दिन (2nd Day) जब मेजबान खिलाड़ी नीले रंग की बजाय लाल रंग के अपने नाम लिखी सफेद ड्रेस में मैदान पर उतरे, तो दर्शक एकदम हैरान रह गए. सभी ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि ऐसी क्या बात है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरे दिन ही बदली हुयी किट में क्यों नजर आ रहे हैं. वैसे खिलाड़ी ही नहीं, दर्शकदीर्घा में कई दर्शक भी थे, जो लाल टोपी और इसी रंग की जर्सी में भी दिखायी पड़े. वहीं, कुछ कमेंटेटरों के मामले में भी ऐसा देखा गया, तो इस सवाल ने एकदम से चर्चा जोर-शोर से पकड़ी ली. खासकर टीवी पर मैच देख रहे भारतीय दर्शकों के बीच यह विषय पहेली सा बन गया.
शतक बनाने के बाद लॉर्ड्स के 'लॉर्ड' केएल राहुल का टीम इंडिया ने स्वैग के साथ किया स्वागत
कुछ देर बाद ही यह साफ हो गया कि शुक्रवार का दिन रुथ स्ट्रॉस फाउंडेशन डे था. और मैच के दूसरे दिन के एनुअल #RedforRuth Day मनाने का ऐलान किया गया. दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों ही देशों की टीमें लाल टोपी पहनकर दिल के आकार में में खड़ी हुयीं. और भारत और इंग्लैंड दोनों के ही खिलाड़ियों ने इस काम के लिए अपना समर्थन दिया.
रुथ स्ट्रॉस फाउंडेशन के बारे में जानें
रुथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस ने की है. एंड्रयू ने अपनी दिवंगत पत्नी रुथ की याद में इसे स्थापित किया है, जिनका दिसंबर 2018 में फेफड़ों के कैंसर से निधन हो गया था. तब वह 46 साल की थीं. आंकड़ों के हिसाब से इस बीमारी से इंग्लैंड में हर साल 23,600 से ज्यादा अभिवावकों की मृत्यु इस बीमारी से होती है.
VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.