Eng vs Ind 2nd Test: विराट सस्ते में लौटे, तो सोशल मीडिया फर फैंस ने उठायी उंगली, केआरके भी देने लगे ज्ञान

Eng vs Ind 2nd Test: पहली पारी में 40 रन बनाने विराट (Virat Kohli) से फैंस इस बार बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन एक बार फिर से गलत शॉट चयन विराट को ले डूबा. विराट के शॉट सेलेक्शन को लेकर बाद में कमेंटेटर भी चर्चा करते दिखायी पड़े. और कुछ ऐसी ही चर्चा सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गयी और फैस ने विराट को लेकर तीखे कमेंट किए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ind vs Eng 2nd Test: टीम इंडिया और फैंस को विराट की फॉर्म की बहुत ज्यादा जरूरत है
नयी दिल्ली:

Eng vs Ind 2nd Test: Eng vs Ind 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से जमने के बाद आउट हो गए. जब लंच होने में सिर्फ एक या दो ओवर ही बाकी बचे थे, जब सैम कुरैन ने विराट को उनके 20 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाकर भारत को बड़ा झटका दिया. अपने आउट होने से विराट बहुत ही ज्यादा खफा नजर आए और ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद कोहली गुस्से में अपने ग्लव्स जमीन पर फेंकते दिखायी पड़े. पहली पारी में 40 रन बनाने विराट से फैंस इस बार बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन एक बार फिर से गलत शॉट चयन विराट को ले डूबा. विराट के शॉट सेलेक्शन को लेकर बाद में कमेंटेटर भी चर्चा करते दिखायी पड़े. और कुछ ऐसी ही चर्चा सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गयी और फैस ने विराट को लेकर तीखे कमेंट किए. इन फैंस को भी विराट की यह नाकामी बिल्कुल भी गलत नहीं उतरी. और टिप्पणी करने वालों में फिल्म क्रिटिक केआरके भी शामिल रहे.

इस फैन ने विराट के हालिया सालों का औसत पेश किया है

यह फैन विराट को खेल पर ध्यान देने की नसीहत दे रहा है...जब वक्त खराब होता है, तो कुछ ऐसा ही होता है

Advertisement
Advertisement

इस प्रशंसक एकदम प्वाइंट की बात की है

Advertisement

यह कह रहे हैं कि विराट क्षमता भूल बैठे हैं !

Advertisement

विराट के इस समर्थक की बात एकदम सही है

ऐसे प्रशंसकों की कमी नहीं है

फिल्म क्रिटिक केआरके अब क्रिकेट में भी टांग अड़ाने लगे हैं

VIDEO: कुछ  दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर आज JPC की बैठक | Delhi Election 2025: आज Arvind Kejriwal की 3 रैलियां