शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास, ऐसा तो 93 साल में गावस्कर और गांगुली भी नहीं कर सके

Shubman Gill creates History: मैच के परिणाम से बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान गिल ने भारतीय इतिहास में अपना कद कहीं ऊंचा कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India, 2nd Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल
नयी दिल्ली:

Shubman Gill creates history:  बर्मिंघम में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वीरवार कोभारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड की धरती पर वह कारनामा कर दिखाया, जो पूर्व में महान दिग्गज सुनील गावस्कर ही कर सके, न ही सौरव गांगुली और न ही कोई और दूसरा कप्तान. दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने के साथ ही शुभम गिल (Shubman Gill) इंग्लिश धरती पर बतौर कप्तान दोहरा शतक जड़ने वाले पिछले करीब 93 साल में पहले भारतीय कप्तान  बन गए. और जब उपलब्धि आई, तो रिकॉर्डों की और भी कैटेगिरी पहली बार बन गई, या अपडेट हो गई. चलिए गिल के कुछ बड़े कारनामों के बारे में बारी-बारी से जान लीजिए

बने केवल ऐसे छठे कप्तान

भारतीय क्रिकेट इतिहास में  जब बतौर कप्तान दोहरा शतक जड़ने की बात आती है, तो इस मामले में विराट कोहली की कोई सानी नहीं है. कोहली ने बतौर कप्तान 7 दोहरे शतक जड़े हैं. लेकिन गिल अब मंसूर अली खान पटौदी और सनी गावस्कर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं. अब गिल बतौर कप्तान दोहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ छठे भारतीय कप्तान बन गए हैं.  विराट को छोड़कर एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर सहित बाकी सभी ने बतौर कप्तान एक-एक ही दोहरा शतक जड़ा है.

विदेशी धरती पर सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान

दोहरे शतक के साथ ही जहां गिल बतौर कप्तान ऐसा करने वाले छठे भारतीय कप्तान बने, तो इसी पारी के साथ ही वह विदेशी धरती पर बतौर कप्तान करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बन गए. सबसे पहली बार यह उपलब्धि साल 2016 में विराट कोहली ने नॉर्थ साउंड (विंडीज) में दर्ज की थी. 

Advertisement

हासिल किया पहले एशियाई कप्तान का दर्जा

गिल की यह उपलब्धि ऐसी है, जिसने उनका कद भारत ही नहीं, बल्कि एशिया में भी ऊंचा कर दिया है. गिल इस दोहरे शतक के साथ ही सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में बतौर कप्तान शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर था, जिन्होंने साल 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे 
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
National Herald Case है क्या? जिसमें Sonia Gandhi और Rahul Gandhi आरोपी है | NDTV Explainer