Eng vs Ind 1st Test: केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह को लेकर किए इस सवाल पर जतायी हैरानी

Eng vs Ind 1st Test: दो दिन पहले अपनी बल्लेबाजी पर पहले ही बात कर चुके राहुल ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की जिन्होंने मैच में 20 विकेट चटकाए. राहुल ने कहा, ‘पहली पारी में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की और टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए हमने जिस तरह का अनुशासन दिखाया वह सकारात्मक पक्ष है. ऐसा माना गया कि टॉस जीतने वाली टीम फायदे की स्थिति में रहेगी और हमने बेहद अनुशासन के साथ गेंदबाजी की.’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Eng vs Ind: केएल राहुल ने पहले टेस्ट में बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की
नयी दिल्ली:

करोड़ों भारतीयों को रविवार को ट्रेंटब्रिज में हुई बारिश ने निराश कर दिया. भारत को जीत के लिए वीरवार को आखिरी और पांचवें दिन 157 रन भर बनाने थे और 9 विकेट उसके हाथ में थे, लेकिन बारिश के कारण दिन भर में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रॉ हो गया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल (KL Rahul) ने विस्तार से कई मुद्दों पर राय रखी और इसमें जसप्रीत बुमराह भी एक विषय रहे. यह सह है कि बुमराह खुद को साबित कर चुके हैं और टीम के उनके साथी लोकेश राहुल को समझ नहीं आता कि यहां इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए पहले टेस्ट में इस भारतीय तेज गेंदबाज के नौ विकेट को उनकी ‘वापसी' क्यों कहा जा रहा है.

बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल, छीन ली जीत, पहला टेस्ट ड्रा

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बुमराह बिलकुल भी लय में नहीं थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे और स्वदेश में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा. यह पूछने पर कि बुमराह के फॉर्म में वापसी करने पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, राहुल ने इस सवाल पर हैरानी जताई. राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘सर, मुझे नहीं पता कि आप यह क्यों कर रहे हैं कि बुमराह ने वापसी की है. हर समय, प्रत्येक मैच में, हर परिस्थितियों में उसने खुद को साबित किया है और वह हमारा नंबर एक गेंदबाज है. हम खुश हैं कि वह पहले टेस्ट से जो कर रहा है उसे वह अब भी कर रहा है.' 

Advertisement

दो दिन पहले अपनी बल्लेबाजी पर पहले ही बात कर चुके राहुल ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की जिन्होंने मैच में 20 विकेट चटकाए. राहुल ने कहा, ‘पहली पारी में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की और टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए हमने जिस तरह का अनुशासन दिखाया वह सकारात्मक पक्ष है. ऐसा माना गया कि टॉस जीतने वाली टीम फायदे की स्थिति में रहेगी और हमने बेहद अनुशासन के साथ गेंदबाजी की.'

Advertisement

रविंद्र जडेजा का टेस्ट किकेट में धमाल, ऐसा कमाल कर कपिल देव-इमरान खान के महान लिस्ट में हुए शामिल

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद शमी और बुमराह ने जिस तरह की शुरुआत की और शार्दूल और मोहम्मद सिराज ने इसे जारी रखा, किस तरह उन सभी ने एक साथ काम किया और सही जगह पर गेंदबाजी की. वे जिस तरह अपनी योजना पर कायम रहे, उससे उन्हें इनाम मिला.' राहुल ने कहा कि चुनौतीपूर्ण हालात में बारिश के कारण कई बार ब्रेक के बीच बल्लेबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण पिच थी और जिस तरह का मौसम था, बार-बार बाहर जाना और फिर वापस आना, हमारे लिए एकाग्रता बनाए रखना आसान नहीं था. बार-बार बाहर जाना और वापस आना चुनौतीपूर्ण होता है.'राहुल ने कहा कि दो साल से अधिक समय तक बाहर बैठने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट खेलकर खुश हैं.
 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर बात की थी.​

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?