Eng vs Ind 1st Test: drop..drop...drop...जानें वास्तव में पहली पारी में जायसवाल ने कितने रन बनाए

Yashasvi Jaiswal: जायसाल ने अगर 3 कैच न छोड़े होते, तो बुमराह के खाते में भी 'छ्क्का या सत्ता' काफी पहले ही जमा हो गया होता

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ENG vs IND, 1st Test: जायसवाल को स्लिप कैचिंग पर बहुत ज्यादा काम करना होगा
नयी दिल्ली:

Yashasvi Jasiwal's soft hands: पता नहीं गलती यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की ज्यादा है, या भारतीय प्रबंधन की? वजह साफ है कि इतनी क्रिकेट खेलने के बावजूद भी जायसवाल 'नजदीकी फील्डिंग' के लिए फिलहाल तो पूरी तरह तैयार नहीं दिखते. सवाल यह है कि दो कैच छोड़ने के बावजूद तीसरे उनकी तैनाती उसी जगह (गली) में क्यों की गई? बहरहाल, नुकसान तो हो चुका है और वास्तव में जायसवाल ने एक के बाद एक तीन कैच छोड़कर इंग्लैंड के अपने बनाए रन से भी ज्यादा रन बनवा दिए. जायसवाल ने पहली पारी में 101 रन बनाए थे, लेकिन 3 कैच छोड़ने के बाद उनका स्कोर एक तरह से माइनस में पहुंच गया. ऊपर से दुर्भाग्य यह रहा कि ये तीनों ही कैच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छोड़े गए. अगर ये तीनों कैच जायसवाल ने पकड़ लिए होते, तो कौन जानता है कि इंग्लैंड न केवल काफी पहले सिमट गया होता, बल्कि बुमराह भी पंजा नहीं, बल्कि 'छ्क्का या सत्ता'  जड़ चुके होते. 

शुक्र है ज्यादा महंगा नहीं पड़ा ब्रुक का कैच

जब दूसरी नई गेंद लेने के बाद 85वें ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल ने एक बार फिर से गली पर तीसरा कैच टपकाया तो ब्रूक तब 83 रन पर थे. कुछ देर बाद वह 99 रन बनाकर आउट हो गए. कुल मिलाकर यह कैच 16 रन महंगा साबित हुआ. लेकिन ज्यादा महंगा न होने के बावजूद ब्रूक का स्कोर उतना अंतर जरूर पैदा करने में कामयाब रहा, जो स्कोर को जायसवाल की 101  रन की पारी से आगे ले गया. 

पोप रहे शतक बनाने में कामयाब

दूसरा महंगा कैच पारी के 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर टपकाया. इस बार भी बॉलरे थे जसप्रीत बुमराह. अंतर यहाँ था कि जायसवाल इस बार गली नहीं, बल्कि तीसरी स्लिप में थे और बल्लेबाज थे ओली पोप. जायसवाल ने छलांग लगाकर दोनों हाथों से गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी कलाई पर लगकर छिटक गई. तब पोप 60 रन पर थे. उन्होंने 106 रन बनाए और यह 46 रन महंगा साबित हुआ. 

डकेट ने किया सबसे ज्यादा नुकसान

पहले दिन शुरुआती ओवरों के ही दौरान लेफ्टी बल्लेबाज बेन डकेट का छोड़ा गया कैच सबसे ज्यादा महंगा साबित हुआ. डकेट के बल्ले से लगने के बाद गेंद पर जायसवाल ने देरी से प्रतिक्रिया व्यक्त की. कैच हाथ पर लगा, लेकिन झिटक गया. यह कैच होना चाहिए था. तब डकेट 11  पर थे और उन्होंने 62 रन बनाए. यह कैच 51 रन महंगा साबित हुआ. कुल मिलाकर जायसवाल के छोड़े तीनों कैच 113 रन महंगे साबित हुए. अब जबकि जायसवाल ने 101 रन बनाए थे, तो एक तरह से उनका निजी स्कोर माइनस (-12 रन) रहा, जिसने बुमराह और टीम इंडिया का बहुत ही ज्यादा नुकसान किया.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election First Phase Voting: बिहार में बंपर Voting, क्या बोले Giriraj Singh? | Exclusive
Topics mentioned in this article