इंग्लैंड के खिलाफ एशेज (Ashes 2023) सीरीज के तहत जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई इन-फॉर्म बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को एक पुरानी रणनति अपनायी. और यह काम कर गयी. इस रणनीति ने स्मिथ पर ऐसा दबाव बनाया कि यह दिग्गज बल्लेबाज दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 16 रन ही बना सका. कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर स्मिथ चूके और विकेट के सामने एलबीडब्ल्यू पकड़े गए. और इसी के साथ ही स्टोक्स की फील्डिंग नेट रणनीति पूरी तरह से वसूल हो गयी. चलिए आपको बताते हैं कि यह रणनीति क्या है!
ऑस्ट्रेलिया के लगातार दो विकेट गिरने के बाद जब स्मिथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे, बेन स्टोक्स (ben stokes) ने नेट रणनीति अपनाने का फैसला किया. और देखते ही देखते स्मिथ के इर्द-गिर्द तीन स्लिप, एक गली,, दो लेग स्लिप, एक शॉर्ट मिडविकेट की तैनाती कर दी गयी. मतलब कुल मिलाकर स्मिथ को सात नजदीकी फील्डरों ने घेर लिया.
इस रणनीति का पूरा-पूरा असर स्मिथ पर हुआ. और रचनात्मक फील्डिंग ने अपना काम कर दिया. स्मिथ का माइंडसेट पूरी तरह सुरक्षा के घेरे में आ गया. उन्होंने 59 गेंद खेलकर बिना एक भी बाउंड्री लगाए बिना 16 रन बनाए. और इसी डिफेंसिव माइंडसेट में स्टोक्स की एक गेंद पर स्मिथ चूक गए और स्टंप के सामने पकड़े गए. आप फैंस के कमेंट भी पढ़िए
दूसरी घटनाओं के साथ तुलना की जा रही है
बहुत ही आक्रामक
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल