Video: Lord's जीत पर जमकर नाचे मोहम्मद सिराज, ड्रेसिंग रूम में मंयक के साथ जमाया रंग

ENG vs IND: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test 2021) मैच में शानदार गेंदबाजी की और 8 विकेट लेने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मोहम्मद सिराज ने जमकर मनाया जश्न

ENG vs IND: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test 2021) मैच में शानदार गेंदबाजी की और 8 विकेट लेने में सफल रहे. पहली पारी में भी सिराज ने 4 और दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया. लॉर्ड्स में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूप में जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज (Siraj does Hyderabadi Marfa dance) जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

लॉर्ड्स में भारत की ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने मजेदार jokes

सिराज ने लॉर्ड्स की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है और इस जीत को यादगार बताया है. सिराज ने लिखा, 'जादू वह चीज है जो आपको खुद पर विश्वास करना सीखाता है. अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं. क्या कमाल की जीत है, पूरी टीम की कोशिश.'

Advertisement

बता दें कि भले ही केएल राहुल (KL Rahul) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में असली मजा भारतीय गेंदबाजों ने दिलाया. पहले तो भारत की दूसरी पारी में शमी ने अर्धशतक जमाकर धमाल मचाया तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी से भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा कर इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा रहा था. 

Advertisement

Video: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जश्न, कोहली बोले- हमारी ताकत की जीत'

मोहम्मद सिराज ने तोड़ा कपील देव का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में सिराज ने 8 विकेट लिए. ऐसा कर उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कपिल देव (Kapil Dev) ने भी लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच खेलने हुए 8 विकेट लिए थे. साल 1982 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में कपिल देव ने 53 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौरान 168 रन देकर 8 विकेट लिए थे.

Advertisement

T20 World Cup 2021: ICC ने किया टी20 वर्ल्ड कप पूरे Schedule का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Advertisement

वहीं 2021 के लॉर्ड्स टेस्ट में सिराज ने 40.5 ओवर की गेंदबाजी की और 8 विकेट झटके. लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय गेंदबाजों के बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में सिराज ने महान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Paatal Lok Season 2, 17 January को होगा Launch, हाथी राम चौधरी सुलझाएंगे नई गुत्थी | Spotlight