इतिहास के पन्नों में अमर हुईं एलिस पेरी और मेगन स्कट, कौन तोड़ पायेगा अब यह महारिकॉर्ड?

Ellyse Perry and Megan Schutt Created History: मेगन स्कट और एलिस पेरी ने इतिहास रच दिया है. स्कट महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं, जबकि पिछले मुकाबले में पेरी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 में 2000 रन और 100 प्लस विकेट हासिल करने का महारिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
E

Ellyse Perry and Megan Schutt Created History: ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी मेगन स्कट और एलिस पेरी ने रच दिया है. दरअसल, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला बीते मंगलवार (08 अक्टूबर 2024) को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 60 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच की हीरो मध्यम गति की तेज गेंदबाज मेगन स्कट रहीं. उन्होंने 3.2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन खर्च कर 3 सफलता पाप्त की.  जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

मेगन स्कट का ऐतिहासिक कारनामा 

न्यूजीलैंड के खिलाफ धारधार गेंदबाजी करते हुए मेगन स्कट ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से पूर्व महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाने का कारनामा इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी डेनिएल हेजेल और नेट साइवर ब्रंट के नाम दर्ज था. इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 4-4 रन खर्च करते हुए 3-3 विकेट चटकाए थे.

हालांकि, पिछले मुकाबले में मेगन स्कट ने महज 3 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. जिसके साथ ही वह महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाने वाली पहले गेंदबाज बन गई हैं. 

Advertisement

3/3 - मेगन स्कट - ऑस्ट्रेलिया महिला टीम - बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम - शारजाह, 2024
3/4 - डेनिएल हेजेल - इंग्लैंड महिला टीम - बनाम बांग्लादेश महिला टीम - सिलहट, 2014
3/4 - नेट साइवर ब्रंट - इंग्लैंड महिला टीम - बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला टीम - ग्रोस आइलेट, 2018

Advertisement

एलिस पेरी का भी अनोखा कारनामा 

बीते कल एलिस पेरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तरफ से टी20 फॉर्मेट में 2000 रन और 100 से ज्यादा विकेट चटकाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. यही नहीं वह यह खास उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.

Advertisement

एलिस पेरी का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें एलिस पेरी के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए अबतक कुल 159 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 102 पारियों में 30.81 की औसत से 2003 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें 136 पारियों में 18.78 की औसत से 126 सफलता हाथ लगी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक फेंकी गई टॉप 10 सबसे तेज गेंद, तीसरे और चौथे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Featured Video Of The Day
Berlin के तहखाने की अनकही कहानी, जहां हिटलर ने ली अपनी जान | Adolf Hitler के तहखाने का इतिहास