IPL 2025 स्थगित क्या हुआ, यहां से आने लगे मेजबानी के ऑफर, PSL की जानें क्यों हो रही है जगहंसाई

IPL 2025: आईपीएल के शेष बचे हुए मुकाबलों को पूरा कराने के लिए ECB ने BCCI को ऑफर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PL 2025

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल को करीब एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव के खत्म होते ही एक बार फिर से क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. दोनों देशों के चल रहे उठापटक के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ईसीबी ने बीसीसीआई से संपर्क किया है और शेष बचे मुकाबलों को इंग्लैंड में संपन्न कराने का ऑफर दिया है. 

इंग्लैंड की मीडिया 'द क्रिकेटर' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए 10 टीमों वाली टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है. जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से संपर्क किया गया है.'

यही नहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी आईपीएल के 18वें सीजन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीसीसीआई को शेष बचे मुकाबलों को इंग्लैंड में पूरा कराने का सुझाव दिया है.

Advertisement

वहीं पाकिस्तान में खेले जा रहे पीएसएल 2025 को भी बढ़ते तनाव की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. टूर्नामेंट के रोके  जाने के बाद पीसीबी ने शेष बचे मुकाबलों को यूएई में पूरा कराने का फैसला लिया था. मगर उन्हें नाकामयाबी हाथ लगी है. यूएई ने टूर्नामेंट की मेजबानी करने से मना कर दिया है.

Advertisement

लीग चरण के 12 मुकाबले खेले जाने हैं शेष 

खबर लिखे जाने तक आईपीएल 2025 के 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. 58वां मुकाबला आठ मई को धर्मशाला में खेला जा रहा था. मगर यह मुकाबला सुरक्षा कारणों की वजह से पूरा नहीं हो पाया. टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने तक लीग चरण के 12 मुकाबले खेले जाने शेष हैं. उसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'ऐसा मैं जीवन में पहली बार देख रहा...', शास्त्री ने कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को बताया सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Fake News रोकने के लिए Defense Ministry की नई मुहिम, बनाया WhatsApp Channel
Topics mentioned in this article