Dwayne Bravo: आईपीएल ने कैसा बदला खिलाड़ियों का जीवन? ड्वेन ब्रावो ने बताया

Dwayne Bravo Big Statement: ड्वेन ब्रावो का कहना है कि आईपीएल ने सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि अन्य क्रिकेटरों की भी मदद की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dwayne Bravo
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल को अपने करियर और आधुनिक क्रिकेट के स्वरूप को बदलने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बताया है.
  • ब्रावो के अनुसार आईपीएल ने क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप से मजबूत करने और कौशल विकसित करने में मदद की है.
  • ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में अपनी खास पहचान बनाई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Dwayne Bravo Big Statement: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग को अपने करियर और आधुनिक क्रिकेट के स्वरूप को बदलने वाला एक शानदार मंच बताया है. अपनी आईपीएल जर्नी को याद करते हुए ब्रावो ने कहा कि यह लीग न केवल उन्हें, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप से और स्किल्स को डेवलप करने के लिहाज से जबरदस्त फायदा पहुंचा चुकी है. आईपीएल ने पेशेवर क्रिकेट की दुनिया को एक नया आयाम दिया है.

ब्रावो ने आईएएनएस से कहा, 'आईपीएल ने सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि आज के हर क्रिकेटर की मदद की है, चाहे वह आर्थिक रूप से हो, या स्किल के स्तर पर. मुझे गर्व है कि मैंने दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी के लिए खेला और मुझे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है.'

ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन किया. वह मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में शामिल ब्रावो अपनी खास शैली, डेथ ओवर की गेंदबाजी में महारत और शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं.

2025 के संस्करण में ब्रावो ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए मेंटर की भूमिका भी निभाई थी. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई, जो उन्हें इस फॉर्मेट का एक चहेता खिलाड़ी बनाती है.

आईपीएल में ड्वेन ब्रावो के सफल करियर ने वेस्टइंडीज के कई युवाओं को भी प्रेरित किया है. उनके इस सफर ने कैरेबियाई खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट अपनाने के लिए प्रेरित किया.

फिलहाल, ब्रावो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम का हिस्सा हैं, उनका क्रिकेट सफर अभी भी जारी है, लेकिन आईपीएल के प्रति लगाव अब भी उतना ही गहरा है.

Advertisement

ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'आईपीएल से मुझे अनुभव और दोस्त मिले हैं.' डब्ल्यूसीएल में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं. इस लीग में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें जीत पर 2 अंक और मैच टाई या बेनतीजा रहने पर एक-एक अंक मिलते हैं. अगर दो टीमों के अंक बराबर होते हैं, तो नेट रन रेट के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी. शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'माचा! यहां थोड़ी अंग्रेजी चाहिए...', यशस्वी जायसवाल इस खिलाड़ी के मुंह से सुनना चाह रहे थे इंग्लिश, VIDEO

Featured Video Of The Day
Online Game में हारा ₹85,000…और बन गया चेन स्नैचर! | Mumbai Crime Story | KTM Bike Robbery
Topics mentioned in this article