Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में खेल रहे बल्लेबाजों को आगाह कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अपने सक्रिय खेल के दिनों में ही महान बॉलर का दर्ज हासिल कर चुके ऑप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खेली जा रही दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लागू करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवा बल्लेबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले आवश्यक तकनीकी बदलाव करने में मदद मिलेगी. अश्विन शुक्रवार की शाम को अनंतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान भारत डी के बल्लेबाज रिकी भुई को पगबाधा आउट दिए जाने के बाद चली चर्चा पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. मैदानी अंपायर ने तब बल्लेबाज को आउट नहीं दिया था, लेकिन भारत सी ने डीआरएस का सहारा लिया जिसके बाद भुई को पवेलियन लौटना पड़ा.

अश्विन ने एक्स पर लिखा, ‘घरेलू क्रिकेट के लिए डीआरएस सिर्फ सही निर्णय लेने तक सीमित नहीं है. कल शाम मानव सुथार की गेंद पर रिकी भुवी (भुई) का आउट होना एक बल्लेबाज का उत्कृष्ट मामला है, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस तकनीक के नहीं होने पर आउट होने से बच जाता.' उन्होंने कहा, ‘डीआरएस से पहले आगे बढ़कर खेलना कोई दोषपूर्ण तकनीक नहीं थी, लेकिन अब यह है. पुराने जमाने में बल्लेबाजों को सिर्फ इसलिए नॉट आउट दिया जाता था क्योंकि वे फ्रंटफुट पर खेलने में कामयाब रहते थे.'

अश्विन का मानना है कि अब गेंदबाजों के पास मैदानी अंपायर का फैसला पलटने के लिए डीआरएस का सहारा है, जिससे बल्लेबाजों को अपने करियर के शुरू में ही अपनी तकनीकी में आवश्यक बदलाव करने होंगे. उन्होंने कहा,‘अब अपने बल्ले को पैड के पीछे रखना घातक हो सकता है. कल्पना कीजिए कि रिकी को कल मिले इस अनुभव के बिना कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ना चाह रहा हो. उसे यह समझने के लिए पूरी टेस्ट श्रृंखला लग सकती है कि उसे अपने खेल में किस तरह के बदलाव करने हैं. इससे उसका करियर भी खत्म हो सकता है.'

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Voting से पहले दिग्गजों का तूफान! Tejashwi-Owaisi और Yogi-Akhilesh की रैलियां