WPL में देखने को मिला DRS ब्लंडर! क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा, देखकर पकड़ लेंगे माथा

विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी के चौथे ही ओवर में DRS को लेकर बड़ा ब्लंडर देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WPL में देखने को मिला DRS ब्लंडर!
नई दिल्ली:

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई ने अब तक इस लीग में कोई भी मैच नहीं गवाया है. यूपी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए. इसी बीच मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी के चौथे ही ओवर में DRS को लेकर बड़ा ब्लंडर देखने को मिला. जब चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सोफी एक्लेस्टन ने फुलर लैंथ गेंद फेंकी और मैथ्यूज़ ने इस गेंद पर डिफेंस किया लेकिन यूपी वॉरियर्स ने LBW की अपील कर दी. अंपायर ने अपील को नकार दिया. लेकिन रिव्यू में दिखा कि गेंद मैथ्यूज़ के बल्ले के बीचों बीच लगी है.

इसके बावजूद LBW चेक किया गया और हौरानी तो तब हुई जब मैथ्यूज़ को आउट दे दिया गया. लेकिन हेली फिर भी मैदान पर खड़ी रहीं. दोबारा से DRS चेक किया गया तो पता चला कि किसी दूसरी बॉल का DRS दिखाया जा रहा था. अब अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और मैथ्यूज़ को नॉटआउट दिया गया. इससे पहले हेली रनआउट होने से भी बचीं. वैसे क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी DRS के फैसले को बदलने के लिए थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को रेफर किया फैसला और फिर ग्राउंड अंपायर ने फिर से DRS लिया. 

सोशल मीडिया पर भी इस DRS को लेकर कॉमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने पर क्या होगा, क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, जानिए समीकरण
* 'T-20 क्रिकेट में मचा बवाल, पाकिस्तानी बैटर ने 9 छक्के, 12 चौके लगाकर बना दिया रिकॉर्ड, 24 घंटे के अदर PSL का बदल दिया इतिहास, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Allahabad High Court: प्रयागराज अस्पताल को लेकर हाईकोर्ट सख्त | UP News | Prayagraj SRN Hospital