ILT20 2023: गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) के शानदार 30 रन और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के सही समय पर आक्रामक नाबाद 25 रन और क्रिस लिन (Chris Lynn) के नाबाद 72 रन की मदद से अदाणी गल्फ जायंट्स (Adani Gulf Giants) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल में डेजर्ट वाइपर (Desert Vipers) को सात विकेट से हराकर उद्घाटन डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 (Adani Gulf Giants ILT20 2023 Champion) के चैंपियन के रूप में उभरा. गल्फ जायंट्स ने कार्लोस ब्राथवेट के शानदार तीन विकेट के स्पेल के माध्यम से डेजर्ट वाइपर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन पर रोक दिया और फिर डीपी वर्ल्ड ILT20 के पहले संस्करण को एक रोमांचक अंत पर पहुंचाया.
रविवार को बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने स्टेडियम में जोशीला माहौल बना दिया था. लिन ने 50 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इरास्मस के साथ 62 गेंदों में 73 रन जोड़े, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 30 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 25 गेंद में नाबाद 50 रन की साझेदारी की. हेटमायर ने 13 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाकर गल्फ जायंट्स के ऊपर से दबाव को कम किया.
वानिन्दु हसरंगा (Hasranga) की 27 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन की पारी के बावजूद डेजर्ट वाइपर (Desert Viper) बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा. सैम बिलिंग्स ने भी 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए. इस जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 72 रन जोड़े. डेजर्ट वाइपर्स की पारी को फ्लाप करने में कार्लोस ब्रैथवेट (19 रन देकर 3) और कैस अहमद (29 रन देकर 2) की शानदार गेंदबाजी रही.
गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने डेजर्ट वाइपर (Desert Vipers) को 7 विकेट से हराया, डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए जिसमें (सैम बिलिंग्स 31, वानिंदु हसरंगा 55, कार्लोस ब्रैथवेट 19 रन देकर 3, कैस अहमद 29 रन देकर 2) रहा तो वहीं गल्फ जायंट्स के (क्रिस लिन 72, गेरहार्ड इरास्मस 30, शिमरोन हेटमायर 25 रन) की शानदार पारी की मदद से 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन) ने फाइनल मुकाबला जीत डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 (DP WOrld ILT20) के पहले सीजन की विजेता बनी.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS Test: "असली और नकली का फर्क अब समझ आ गया होगा", मोहमाद कैफ ने कंगारुओं पर ऐसे कसा तंज
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi