IND vs ENG: 'क्रिकेट जगत को भी...', यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने रोहित-विराट के भविष्य को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान

Chris Gayle on Rohit Sharma and Virat Kohli IND vs ENG: आरसीबी अब तक चार जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chris Gayle on Rohit Sharma and Virat Kohli IND vs ENG

Chris Gayle on Rohit Sharma and Virat Kohli IND vs ENG: वेस्टइंडीज के अनुभवी क्रिकेटर क्रिस गेल ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए कहा है कि ये दोनों खिलाड़ी जब तक साथ रहेंगे, क्रिकेट के लिए उतना ही अच्छा रहेगा. इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने कहा कि रोहित और विराट में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और उन्हें बाहर करने की बात करना जल्दबाज़ी होगी. गेल गाजियाबाद में प्रो क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे, जहां वे भवानी टाइगर्स की ओर से खेलेंगे.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "बिलकुल, ये दोनों खिलाड़ी अब भी खेल रहे हैं और उनमें अब भी काफी दमखम है. क्रिकेट को इनकी जरूरत है. ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भी अहम योगदान दे रहे हैं. आलोचना होती रहती है, लेकिन इनका साथ बना रहना खेल के लिए फायदेमंद है."

बता दें की भारत का इंग्लैंड दौरा इस साल जून से शुरू होगा, जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत भी होगी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए विराट और रोहित की गिरती फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है.  

Advertisement

पिछले टेस्ट सीजन में रोहित शर्मा ने आठ मैचों में सिर्फ़ 164 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 10 मैचों में 382 रन ही बना सके. 2020 से अब तक विराट का टेस्ट औसत 30 के करीब ही रहा है, जिसमें उन्होंने केवल तीन शतक लगाए हैं. वहीं, अपनी पूर्व आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में भी गेल ने बात की. उन्होंने कहा कि टीम की शुरुआत अच्छी रही है और नया कप्तान रजत पाटीदार सकारात्मक नजर आ रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आरसीबी इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करेगी. फिलहाल आरसीबी छह मुकाबलों में चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: किस्मत ने दिया ऐसा साथ, 15-20 लेट हुआ सफर और बच गई 28 जानें