ब्रैडमैन के उस ऐतिहासिक बल्ले की होगी नीलामी, जिससे 1934 एशेज में ढाया था ऐसा कहर

दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 1934 की एशेज श्रृंखला के दौरान जिस बल्ले का उपयोग किया था और जिससे उन्होंने तिहरा शतक भी बनाया था उसे नीलामी के लिए रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ब्रैडमैन के ऐतिहासिक बल्ले की होगी नीलामी
मेलबर्न:

दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन (Don Bradman) ने 1934 की एशेज श्रृंखला के दौरान जिस बल्ले का उपयोग किया था और जिससे उन्होंने तिहरा शतक भी बनाया था उसे नीलामी के लिए रखा गया है. ब्रैडमैन ने सलामी बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड (Bill Ponsford) के साथ 451 रन की साझेदारी के दौरान भी इसी बल्ले का उपयोग किया था. यह बल्ला 1999 से एनएसडब्ल्यू दक्षिणी हाइलैंड्स में बोराल में ब्रैडमैन संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है.

ब्रैडमैन ने यह बल्ला 1934 में इंग्लैंड में पांचों टेस्ट मैच में उपयोग किया था. उन्होंने इस श्रृंखला में 758 रन बनाये थे. अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाने वाले ब्रैडमैन ने इस श्रृंखला में इस बल्ले का इस्तेमाल करते हुए हैडिंग्ले में 304 और ओवल में 244 रन बनाये थे. 

The Ashes, 1st Test: बतौर कप्तान कमिंस का पहला शिकार बनें स्टोक्स, इतिहास दोहराया

एबीसी.नेट.एयू की रिपोर्ट के अनुसार बल्ले के लिये कोई रिजर्व मूल्य नहीं रखा गया है. ब्रैडमैन का एक अन्य बल्ला 2018 में 110,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर में बिका था.

ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर:

ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 80 पारियों में 99.9 की एवरेज से 6996 रन बनाए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से इस दौरान 29 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां भी निकलीं. ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 334 रन है.

The Ashes, 1st Test: पहली पारी में महज 147 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड, कैप्टन कमिंस का रहा जलवा

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी टीम के लिए गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए, लेकिन यहां उनका कुछ खास जलवा देखने को नहीं मिला. ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट की नौ पारियों में दो सफलता प्राप्त की है. 

Advertisement

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Muhammad Yunus के Bangladesh में क्या हो रहा? Freedom Fighter Abdul Hai Kanu को पहनाई जूतों की माला!
Topics mentioned in this article