Don Bradman's old Prediction On Ricky Ponting viral: विश्व क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन का दशकों पुराना एक लेटर वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने विश्व क्रिकेट के बल्लेबाजों को लेकर अपनी राय दी थी और भविष्यवाणी की थी कि वह खिलाड़ी आगे जाकर विश्व क्रिकेट में महान खिलाड़ी बनेगा. अब चार दशक बाद उनका यह लेटर सामने आया है जो उन्होंने 80s और 90s के दिनों में अपने करीबी दोस्त पीटर ब्रॉ को लिखा था. उस लेटर में ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ, शेन वार्न और रिकी पोंटिंग को लेकर भविष्यवाणी की थी और लिखा था कि ये सभी खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बनने वाले हैं. ब्रैडमैन ने जो भविष्यवाणी की थी, वह यकीनन सच साबित हुई है .आज विश्व क्रिकेट में स्टीव वॉ, शेन वार्न और रिकी पोंटिंग को दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर माना जाता है.
वॉर्न के प्रति ब्रैडमैन की प्रशंसा बढ़ी, जो नवंबर 1994 के एक पत्र में स्पष्ट हुई. “शेन वार्न शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों को हर तरह की परेशानी पैदा कर रहे हैं."
वॉर्न ने ब्रैडमैन की उम्मीदों को पूरा किया और सभी प्रारूपों में 1,001 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने. टेस्ट में उनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 1999 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें फ़ाइनल में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का खिताब दिया गया था.
इसके अलावा ब्रैडमैन ने अपने लेटर में स्टीव वॉ (Don Bradman's old Prediction On Steve Waugh) को लेकर भी भविष्यवाणी थी. ब्रैडमैन ने स्टीव वॉ की प्रतिभा को 1985 में ही पहचान लिया था. सर डॉन ब्रैडमैन ने स्टीव वॉ को लेकर लिखा था, "युवा स्टीव वॉ एक बेहतरीन बल्लेबाज़ होने के सभी संकेत देते हैं." बता दें कि वॉ ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बन गए, जिन्होंने 18,496 इंटरनेशनल रन बनाए और टीम को 1987 और 1999 में विश्व कप जीत दिलाई.
1995 में, ब्रैडमैन नेर रिकी पोंटिंग (Don Bradman's old Prediction On Ricky Ponting) को लेकर भी अपनी राय दी थी और माना था कि टेस्ट में पोंटिंग काफी आगे जाने वाले हैं और कई सारे रिकॉर्ड बनाएंगे. 22 अक्टूबर, 1995 को लिखे एक लेटर में उन्होंने लिखा, "तस्मानिया के युवा पोंटिंग ने कल यहां एक खूबसूरत पारी खेली और उनमें एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बनने की संभावना दिख रही है. बता दें कि पोंटिंग क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बन गए, जिन्होंने 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार विश्व कप जीत दिलाई और 27,368 इंटरनेशनल रन बनाए, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बैटर की ओर से बनाया गया सबसे अधिक है, पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बने.
सचिन और वार्न को लेकर क्या लिखा था सर डॉन ब्रैडमैन ने (What Don Bradman thought of Sachin Tendulkar vs Shane Warne battle)
1984-1998 के बीच लिखे गए लेटर में - जिन्हें ब्रॉफ के परिवार की ओऱ से राष्ट्रीय पुस्तकालय को दान कर दिया गया था, उस लेटर में ब्रैडमैन ने खेल के बारे में व्यापक विचार साझा किए थे, विशेष रूप से खेल के भविष्य के बारे में और साथ ही इस लेटर में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न को लेकर भी अपनी राय दी थी. डॉन ब्रैडमैन के लिखे गए लेटर से पता चला है कि 1998 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वह सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कितने उत्सुक थे. उन्होंने अपने लेटर में दोनों को लेकर लिखा था कि, हमारे खिलाड़ी इस हफ़्ते भारत जा रहे हैं और घरेलू परिस्थितियों में उनका कड़ा टेस्ट होने वाला है. तेंदुलकर शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं और वॉर्न के साथ उनकी जंग रोमांचक होनी चाहिए."