दिनेश कार्तिक हुए 37 साल के, बटलर को दी मात, इन 3 पहलुओं ने जीता सेलेक्टरों का दिल

IPL 2022: खत्म हुए आईपीएल में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik turns 37) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष 20 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं हैं, लेकिन अगर इसके बावजूद वह अब विश्व कप की प्लानिंग का हिस्सा हो चले हैं, तो उसके पीछे तीन सबसे बड़े कारण रहे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Dinesh karthik का आज जन्मदिन है. और वह 37 साल के हो गए हैं
नई दिल्ली:

केएल राहुल के नेतृत्व में अगले कुछ ही दिनों में टीम इंडिया मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मुकाबले खेलने जा रही है. खास बात यह है कि इस टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दूसरे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हैं, जो आप अपना 37वां जन्मदिन बना रहे हैं. फैंस को बिल्कुल भी हैरानी नहीं है कि 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Birthday) एक बार फिर से न केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह दी गयी, बल्कि अब वह साल के आखिर में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चयनकर्ताओं की प्लानिंग में शामिल हो  गए  हैं. दिनेश ने खत्म हुए आईपीएल में 16 मैचों में सिर्फ 330 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 66 रन रन रहा. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष 20 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं हैं, लेकिन अगर इसके बावजूद वह अब विश्व कप की प्लानिंग का हिस्सा हो चले हैं, तो उसके पीछे तीन सबसे बड़े कारण रहे. 

यह भी पढ़ें:  शास्त्री को द्विपक्षीय टी20 सीरीज पर एतराज, बोले-सिर्फ विश्वकप याद रहते हैं और कुछ नहीं

चौथा सबसे बड़ा औसत

दिनेश कार्तिक भले ही खत्म हुई आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष 20 बल्लेबाजों में शामिल न हों, लेकिन जब बात सबसे ज्यादा औसत की आती है, तो नंबर पर हैं. इसे आप लगभग नंबर तीन भी कह सकते हैं.  डेविड मिलर औसत के मामले में टॉप (68.71) पर रहे, तो दिनेश का औसत 55.00 का रहा, जो तीसरे नंबर पर काबित रजत पाटीदार से सिर्फ 00 .50 ही कम है

लिविंगस्टोन को पछाड़ कर बने नंबर-1
जब बात टी20 की आती है, तो अब तूफानी बल्लेबाजों को नापने का पैमान उसका  स्ट्रा. रेट हो चला है. और इस मामले में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बटलर को भी पीछे छोड़ दिया. जहां सबसे ज्यादा रनवीर बटलर का स्ट्रा. रेट 149.05 का रहा, तो न दिनेश कार्तिक उन्हें मीलों पीछे छोड़ते हुए खत्म हुए आईपीएल में स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे बडे़ वीर (183.33) बन गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात आईपीएल चैंपियन भले बनीं, लेकिन "ट्विटर के मैच" में इस टीम ने मारी बाजी, बाकियों का भी हाल जानें

Advertisement

सबसे ज्यादा नॉटआउट रहे आईपीएल में
दिनेश कार्तिक ने स्ट्रा. रेट के मामले में ही बड़ों-बड़ों को पानी नहीं पिलाया, बल्कि जब बात टीम को जिताकर नॉटआउट रहने की आयी, तो कार्तिक ने सभी की छुट्टी कर दी. जहां मिलर टूर्नामेंट 9 बार नॉटआउट रहे, तो कार्तिक ने इस काम को दस बार अंजाम दिया. इतनी बार नॉटआउट होना भी वजह रही कि कार्तिक का औसत पचास के बार पहुंच गया. लेकिन इन तीन पहलुओं ने सेलेक्टरों के दिल को बाग-बाग करते हुए 36 साल के (सेलेक्शन के समय) कार्तिक को टीम में लेने पर मजबूर कर दिया. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal