Dinesh Karthik on Rohit sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया है. रोहित की कप्तानी इस सीरीज में शानदार रही है. वहीं, अब टी-20 सीरीज में रोहित को आराम दिया गया है और हार्दिक पंड्या टी-20 में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. अब जब इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है तो टीम मैनेजमेंट ऐसी टीम बनाने की कोशिश कर रही है जो वनडे वर्ल्ड कप भी खेले. इस बार के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे. वहीं, दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी को लेकर अपनी राय दी है. कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान होने को लेकर वकालत की है. कार्तिक ने ये भी बताया है कि इस साल होने वाला वर्ल्ड कप रोहित की कप्तानी के लिए अहम होगा.
अपनी बात रखते हुए कार्तिक ने माना, 'अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाती है तो रोहित की कप्तानी जा सकती है. एक बार टूर्नामेंट खत्म होगा तो हमें पता चलेगा कि चीजें कहां खड़ी है. रोहित को कप्तान के तौर पर टूर्नामेंट में खुद को साबित करना होगा'.
विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, 'अगर रोहित शर्मा की टीम कुछ खास नहीं करती है, तो हम स्प्लिट कैपटेंसी को एक मौका दे सकते हैं, मुझे लगता है कि अवसर उस समय खुद को पेश करेगा. जबकि रोहित कुछ खास हासिल करने के लिए आगे बढ़ेंगे. हम सभी को अलग तरह से सोचना होगा. वर्ल्ड कप के बाद तुरंत 2024 का टी20 विश्व कप होना है. यह देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित को वहां भी मौके मिलेंगे. अगर वो खुद को कप्तान के तौर पर ऐसा करने के लिए तैयार हैं.'
वहीं, हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर कार्तिक ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि उसने कप्तान के तौर पर बेहतर काम किया है. भारतीय विकेटकीपर ने हार्दिक की कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टी-20 मैच में उसने गजब की कप्तानी की थी. उसने वहां साबित किया है कि वो टीम के लिए अच्छे कप्तान हैं'.
बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में आज खेला जाने वाला है.
ये भी पढ़े-
पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो
बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi