"अब तक जो भी मैंने...', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, विश्व क्रिकेट में मची हलचल

Dimuth Karunaratne: श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dimuth Karunaratne to retire from Test

Dimuth Karunaratne to retire for Cricket: श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है ,  करुणारत्ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से अलग हो जाएंगे.  करुणारत्ने, जो एक दशक से भी अधिक समय से श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर रहे अब उन्होंने खराब फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  दूसरा टेस्ट मैच  दिमुथ करुणारत्ने के टेस्ट करियर का 100वां मैच होगा. दिमुथ करुणारत्ने  (Dimuth Karunaratne's Test Stats) ने अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं और 189 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 712 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. 

 दिमुथ करुणारत्ने  (Dimuth Karunaratne's Test Stats) ने अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं और 189 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 712 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. पिछले पांच सालों में करुणारत्ने  ने 35 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 65 पारियों में 2751  रन बनाने में सफल रहे हैं. टेस्ट के अलावा वनडे में  करुणारत्ने ने 50 मैच खेले और कुल 1316 रन बनाने में कामयाब रहे. वनडे में 1 शतक और 11 अर्धशतक जमाने  का कमाल दिमुथ करुणारत्ने ने किया है. दिमुथ करुणारत्ने  ने श्रीलंकाई टीम की कप्तानी भी की थी. 

करुणारत्ने श्रीलंका की टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर श्रीलंका की वापसी में अहम भूमिका निभाई, उनके कप्तानी कौशल को भी सराहा गया . लेकिन हाल ही में फॉर्म खराब होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया. 

Daily FT को दिए अपने बयान में दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, "मैं अब तक जो कुछ भी हासिल कर पाया हूं, उससे खुश हूं. मैं अपने 100वें टेस्ट मैच जैसे सुखद पल के साथ अपने संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi In Bikaner: पीएम मोदी ने Operation Sindoor पर की बात तो नारों से गूंज उठा पूरा मैदान | Army
Topics mentioned in this article