KBC में बिना बोर्ड की अनुमति के गए थे ईशान किशन? आखिर क्या है टीम इंडिया से बाहर होने की वजह

ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे पर हुई टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ishan Kishan: ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं मिली है जगह

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए जब से भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है, तभी से ईशान किशन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस दौरे से व्यक्तिगत कारणों से चलते नाम वापस ले लिया था और तब से इस खिलाड़ी को लेकर कोई खबर नहीं है. ईशान किशन कुछ समय पहले तक तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी थे. उन्हें टी20 का विशेषज्ञ माना जाता था, लेकिन बीते कुछ समय से वह नेशनल टीम से गायब है. ईशान किशन ने नंवबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में दो अर्द्धशतक जड़े थे. लेकिन इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे पर हुई टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया गया है. इसके अलावा टेस्ट और वनडे टीमों में भी उनकी जगह केएल राहुल ने ली है.

जब से बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है, तभी से ईशान किशन के बाहर होने के अलग-अलग कारण आए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो एक थ्योरी यह है कि ईशान किशन ने बिना बोर्ड की अनुमति के टेलीविज़न शो केबीसी हिस्सा लिया था, जिसके तहत चलते यह फैसला हुआ है. हालांकि, रिपोर्ट में दावा है कि अंदरूनी सूत्र इस दावे का खंडन करते हैं. एक दूसरी थ्योरी यह है कि 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका में टीम छोड़ने की अनुमति लेने के बाद उन्होंने अभी भी बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित नहीं किया है. रिपोर्ट की मानें तो यह काफी कमजोर पक्ष है क्योंकि बीसीसीआई या चयनकर्ता हमेशा अगर उन्हें टीम में चाहते हैं तो उनसे इस बारे में पूछ सकते हैं कि  कर सकते हैं कि उनकी 'छुट्टी' कितनी लंबी होगी.

Advertisement

ईशान किशन को लेकर अधिक सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ईशान किशन अभी भारत में ही है, लेकिन किसी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की है. 25 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में अपने राज्य के लिए नहीं खेलने का फैसला किया. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य संघ के अधिकारियों ईशान किशन से संपर्क करेंगे और मंगलवार शाम तक उनके चयन पर निर्णय फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

वहीं पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ईशान इस बात को लेकर खुश नहीं थे कि बिना ज्यादा मैच खिलाए वह दौरे कर रहे थे और अब सेलेक्टर्स ईशान किशन से आगे देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ ईशान को टेस्ट टीम में चुना जाता है, तो यह बहुत ही रुचिकर होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: रोहित शर्मा के निशाने पर World Record, कोहली, धोनी को भी पीछे छोड़ने का मौका

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG 1st T20I: मोहाली में पहली बार इन कंडीशन में होगा मैच, जानें क्या कहते हैं आंकड़े, कैसा रहेगा मौसम

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी