Dewald Brevis: डेवाल्ड ब्रेविस की नजर में सचिन तेंदुलकर, पोंटिंग, कैलिस नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है लीजेंड

Dewald Brevis Big Statement: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने एमएस धोनी को लीजेंड करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dewald Brevis

Dewald Brevis Big Statement: दक्षिण अफ्रीकी युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. फिलहाल वह आईपीएल में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिरकत कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्हें जितने मुकाबलों में मौका मिला है, उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. टूर्नामेंट का 57वां मुकाबला बीते कल (सात मई 2025) कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. जहां छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. मैच के बाद उन्होंने कुछ दिलचस्प बातें कहीं, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. 

क्रिकेट जगत में 'बेबी एबी' नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने धोनी को लीजेंड करार दिया है. 22 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, 'एमएस धोनी एक लीजेंड क्रिकेटर हैं और मैं उनसे सीखने के लिए आभारी हूं. मैं वैसा खिलाड़ी बनना चाहता हूं जो एमएस धोनी की तरह टीम को जीत दिला सके. कई वर्षों तक उन्होंने यह काम किया है.'

जमकर चल रहा है 'बेबी एबी' का आईपीएल में बल्ला 

आईपीएल के 18वें सीजन में डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला जमकर चल रहा है. जारी टूर्नामेंट में खबर लिखे जाने तक उन्होंने चार मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 31.50 की औसत से 126 रन निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. आईपीएल 2025 में वह 163.63 की स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहे हैं.

डेवाल्ड ब्रेविस का आईपीएल करियर 

बात करें डेवाल्ड ब्रेविस के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 14 पारियों में 25.43 की औसत से 356 रन निकले हैं. आईपीएल में ब्रेविस के नाम एक अर्धशतक दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास से टूटा रितिका सजदेह का दिल, पर किस चीज के लिए कर रही हैं सैल्यूट?

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
भगवान के दर पर मारपीट, सावलिया सेठ मंदिर में दुकानदार ने श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज | VIRAL VIDEO
Topics mentioned in this article