टेस्ट डेब्यू में लगाया था दोहरा शतक, Kane Williamson से लगी गलतियों से सिखने की लत और IPL 2023 में मचा दिया धमाल

IPL 2023 : ‘‘जिस तरह से वह हर समय बेहतर क्रिकेटर बनता जा रहा है, वह मुझे पसंद है. उसने लगातार सीखने की केन विलियमसन (Kane Williamson) की लत पकड़ ली है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2023

John Bracewell on Devon Conway in IPL 2023: न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जॉन ब्रेसवेल का मानना है कि करिश्माई बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को पिछली गलतियों से सीखते रहने और अपनी बल्लेबाजी तकनीक में तेजी से सुधार करने की ‘केन विलियमसन की लत' लग गई है. न्यूजीलैंड की टीम में देरी से 29 साल की उम्र में जगह बनाने वाले कॉनवे ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण पर दोहरा शतक जड़ा था और सबसे लंबे प्रारूप में ऐसा करने वाले केवल सातवें बल्लेबाज बन गए.

अब 31 बरस के कॉनवे (Devon Conway in IPL 2023) ने अपने दूसरे इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए छह अर्धशतक की मदद से 51 से अधिक की औसत से 672 रन (Devon Conway Runs in IPL 2023) बनाए और इस दौरान नाबाद 92 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.

रुतुराज गायकवाड़ के साथ उनकी पहले विकेट की साझेदारियों ने सुपरकिंग्स (CSK IPL 2023 Champion) के रिकॉर्ड बराबर करने वाले पांचवें आईपीएल खिताब की नींव रखी. शुभमन गिल (Shubman Gill) और फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) के बाद वह ऑरेंज कैप (IPL 2023 Orange Cap) की दौड़ में तीसरे स्थान पर रहे. न्यूजीलैंड के लिए 41 टेस्ट में 102 विकेट चटकाने और 1000 से अधिक रन बनाने वाले ब्रेसवेल (Bracewell on Devon Conway) ने ‘एसईएन रेडियो' से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में सामंजस्य बैठाने और कौशल के मामले में पूरी तरह से जादूगर है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वह हर समय बेहतर क्रिकेटर बनता जा रहा है, वह मुझे पसंद है. उसने लगातार सीखने की केन विलियमसन (Kane Williamson) की लत पकड़ ली है. वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो बैठा रहे और प्रतिभावान होने पर निर्भर रहे.'' कॉनवे (Devon Conway Cricket Carrier) ने अब तक 1212 टेस्ट, 508 वनडे और 632 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "2019 विश्व कप से...", अंबाती रायडू के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद अनिल कुंबले का बड़ा बयान
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'