डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर की जमकर धुनाई की, 4 गेंदों में ठोके लगातार 4 छक्के, देखिए video

मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की गेंदबाजी एकबार फिर से पंजाब के बल्लेबाजों का परेशान करने में नाकाम रही और पंजाब ने मुंबई के सामने 199 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पंजाब ने मुंबई के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच पुणे में खेला गया मुकाबला साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Devald Brevis) के लिए हमेशा यादगार रहेगा. 199 रनों का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस (MI) के लिए दबाव की स्थिति में एक ही ओवर में उन्होंने 29 रन ठोक डाले और मैच का रुख एकदम से मुंबई की तरफ मोड़ दिया. 

यह पढ़ें- ग्रीम स्मिथ ने कहा रोहित शर्मा IPL में दबाव महसूस कर रहे हैं, बतायी खास वजह

मैच में  पंजाब के लिए 9वां ओवर करने के लिए लेग स्पिनर राहुल चाहर आए. राहुल चाहर ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक ही ओवर में इतना युवा बल्लेबाज उनकी इस इस तरह से धुनाई करेगा. अपने करियर का तीसरा मैच खेल रहे ब्रेविस इससे पहले अपनी शुरुआती 6 डॉट गेंद खेल चुका था लेकिन इस ओवर में ब्रेविस ने लगातार 4 गेंदों पर चार छक्के और एक चौका भी लगाया. मुंबई के लिए छक्कों की गिनती यहां रुकी नहीं बल्कि अगले ओवर की पहली  गेंद पर तिलक वर्मा ने भी आते ही छक्का लगाया. मुंबई के लिए कुल मिलाकर इस मैच में लगातार पांच छक्कों ने मैच एकदम से  मुंबई की तरफ मोड़ दिया था. 

Advertisement

यह पढ़ें- आर अश्विन ने ‘रिटायर्ड आउट'पर दिया एक और सुझाव, बोले- भविष्य में यह खूब देखने को मिलेगा

इससे पहले मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की गेंदबाजी एकबार फिर से पंजाब के बल्लेबाजों का परेशान करने में नाकाम रही और पंजाब ने मुंबई के सामने 199 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया. 

Advertisement

मैच के बाद रोहित ने कहा- ,‘‘ अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है. हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ. एक समय हम जीत की ओर बढ रहे थे लेकिन लय कायम नहीं रख पाये जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है .' उन्होंने कहा ,‘‘ 198 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे.''

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | जल्द होगा Pakistan का इलाज! PM मोदी की अध्यक्षता में कल CCS की बैठक