Delhi vs Railway: रणजी मैच में भीड़ देख पूर्व दिग्गज हुए गदगद, पठान ने किया यह विराट कमेंट

Irfan on Virat: दिल्ली-रेलवे मैच में कोहली को देखने आई भीड़ देखी, तो इरफान पठान भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat kohli in Ranji Trophy:
नई दिल्ली:

Delhi vs Railway:  वीरवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुए  दिल्ली और रेलवे (Delhi vs Railway) के बीच चारदिनी मुकाबले के पहले दिन जैसी भीड़ उमड़ी, उससे दिग्गजों को एक बात तो अच्छी तरह समझ में आ ही गई होगी कि अंतराष्ट्रीय मैचों की भीड़ और घरेलू मैचों की भीड़ के एहसास में बहुत ही ज्यादा अंतर है. निश्चित तौर पर इन सुपर सितारों को क्यों घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए, इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं. लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उमड़ी भीड़ देखकर पूर्व दिग्गजों सहित हर कोई बहुत ही ज्यादा गदगद है. पहले दिन दिल्ली और रेलवे के बीच शुरू हुए मैच को देखने करीब पच्चीस हजार लोग स्टेडियम में जमा हुए, तो यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बहरहाल, पूर्व क्रिकेटर इस तस्वीर से बहुत ही खुश हैं और इरफान पठान ने दिग्गजों से आगे इसी तरह घरेलू  क्रिकेट में खेलने की उम्मीद जताई है. 

पठान ने X पर लिखा, "यह देखना बहुत ही सुखद है कि युवा खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ या उनके खिलाफ खेल रहे हैं. यह वह बात है, जो पिछले कई साल से नहीं हो रही थी, लेकिन अब यह हो रही है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही शानदार है.उम्मीद है कि वर्तमान भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलने को एक आदत बनाएंगे."

Advertisement

जूनियर इंडिया और आरसीबी के लिए खेल चुके विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी बता रहे हैं कि विराट कोहली के खेलने के मायने मैदान पर क्या हैं

Advertisement
Advertisement

कमेंटेटर कह रहे हैं कि हमने घरेलू मैच में कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी. बात एकदम सही है

Advertisement

अनुमति डीडीसीए ने पंद्रह हजार की दी थी लेकिन पच्चीस हजार से ज्यादा फैंस कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट का सवाल...बिहार में सियासी बवाल | Bihar Politics | News@8
Topics mentioned in this article