दिल्ली रणजी टीम को नए कोच की तलाश, ये 5 भारतीय पूर्व क्रिकेटर रेस में

पिछले सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा था. ऐसे में जो भी जिम्मेदारी संभालेगा, उसके सामने बड़ा चैलेंज होगा

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा ने भी आवेदन किया है
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और दिल्ली के दिग्गज मनिंदर सिंह, मनोज प्रभाकर के अलावा अजय रात्रा और पूर्व ऑफ स्पिनर राजेश चौहान ने आगामी सत्र के लिए रणजी टीम के मुख्य कोच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. समझा जाता है कि पिछले सत्र के कोच अभय शर्मा को बरकरार रखे जाने की संभावना नहीं है, लेकिन उन्होंने भी दोबारा आवेदन करने का फैसला किया है. अभय के अलावा भारत के पूर्व हरफनमौला प्रभाकर दिल्ली टीम के मुख्य कोच के साथ-साथ गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं. हाल ही में दलीप और देवधर ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र को कोचिंग देने वाले अजय रात्रा ने भी आवेदन किया है. पिछले साल क्रिकेट सलाहकार समिति का हिस्सा रहे गुरशरण सिंह भी इस सूची में शामिल हैं.

SPECIAL STORIES:

यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस ने पैदा किया अंतर

रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रहे गुरशरण ने इस घरेलू प्रतियोगिता में दिल्ली और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है. इस बल्लेबाज ने भारत के लिए भी एक टेस्ट मैच खेला है. वह पिछले काफी समय से दिल्ली क्रिकेट जगत में है और वह डीडीसीए में क्रिकेट से जुड़े पदों के लिए आवेदन करते रहते हैं. इस पद के लिए बड़ौदा के पूर्व कप्तान और भारत के लिए खेल चुके जैकब मार्टिन और मध्य प्रदेश के ऑफ स्पिनर राजेश चौहान ने भी आवेदन किया है. कुल मिलाकर भारत के लिए खेल चुके पांच पूर्व क्रिकेटरों ने हेड कोच पद के लिए आवेदन किया है.

कुल मिलाकर कई भारतीय पूर्व दिग्गज दिल्ली का कोच बनने की रेस में शामिल है. अब देखने की वाली बात यह होगी कि बाजी किसके हाथ लगती है. और कितनी फीस पर कोच की नियुक्त की जाती है. पिछले सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक था. जाहिर है कि जो भी जिम्मेदारी संभालेगा, उसके सामने बड़ी चुनौती होगी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence | भारत के खिलाफ यूनुस किसका मोहरा? | Bangladesh Protest | Kachehri