केकेआर के स्टार बल्लेबाज की दिल्ली रणजी टीम से छुट्टी, अभी तक कमा चुके हैं आईपीएल से इतनी मोटी रकम

टीम इंडिया के लिए खेल चुके नितीश राणा का रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर होना बताने के लिए काफी है कि युवा बल्लेबाजों की प्राथमिकता क्या है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोलकाता के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राणा की रणजी टीम से छुट्टी !
यह छुट्टी बहुत कुछ कहती है!
भारत के लिए एक वनडे दो टी20 भी खेल चुके हैं राणा
नई दिल्ली:

जारी रणजी ट्रॉफी के तहत मंगलवार से शुरू हो रहे अगले दौर के तहत ग्रुप "बी" में दिल्ली की टीम मंगलवार से तमिलनाडु के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने जा रही है. और बहुत ही चौंकाने वाली बात यह है कि इस चारदिनी प्रथमश्रेणी मैच से पहले दिल्ली ने आईपीएल और केकेआर के करोड़पति लेफ्टी स्टार बल्लेबाज नितीश राणा को टीम से बाहर कर दिया है. बता दें कि नितीश राणा साल 2016 से केकेआर से जुड़े हुए हैं. और पिछले करीब छह साल में इस लेफ्टी बल्लेबाज ने टीम में अपनी जगह बनाए रखी है और वह पिछले दिनों भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेलने में भी सफल रहे, लेकिन अब दिल्ली प्रबंधन ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.  

SPECIAL STORIES:

सरफराज अहमद का यह पहलू आपको हैरान कर देगा, केवल सहवाग और ऋषभ पंत ही उनसे बेहतर

अब बाबर बने ऐसा करने वाले पाकिस्तान के नंबर-1 बल्लेबाज, 16 साल पुराना युसफ का रिकॉर्ड तोड़ा

डीडीसीए में कई लोगों का मानना है कि राणा का ध्यान पूरी तरह से आईपीएल खेलने पर है क्योंकि उनका करोड़ों रुपये का अनुबंध है और उनके लिए दिल्ली की ओर से खेलन प्राथमिकता नहीं है. गगन खोड़ा की अगुआई वाली चयन समिति पर भी सवाल उठे हैं.

पिछले साल ऐसा था प्रदर्शन
नितीश राणा ने  पिछले साल केकेआर के लिए खेले 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 27.77 के औसत से 361 रन बनाए थे. राणा का स्ट्रा-रेट 143.82 का रहा था, जिसमें उनके दो अर्द्धशतक शामिल थे. राणा का सर्वश्रेष्ठ औसत उनके पहले ही सीजन साल 2016 में रहा था, जब उन्होंने 4 मैचों में 34.66 का औसत निकाला था, तो 2019 में उन्होंने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 34.40 के औसत से 344 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद से उनकाऔसत गिरता ही गया. 

Advertisement

अभी तक कर चुके हैं कुल इतने करोड़ की कमाई

भारत के लिए किसी तरह एक वनडे मैच खेल चुके नितीश राणा साल 2018 से लेकर अभी तक कोलकाता से जुड़े हैं. और अभी तक वह अनुबंध से प्राप्त राशि से ही करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. 2018 से 20121 तक उन्हें केकेआर से सालाना 3.40 करोड़ रुपये मिले, तो पिछले दो साल से उनकी अनुबंध राशि बढ़कर सालाना आठ करोड़ रुपये हो गई है. ट

Advertisement

ये भी पढ़े- 

VIDEO: Boxing Day Test के दौरान कुछ इस अंदाज़ में याद किये गए Shane Warne

'बारिश के दिनों में...' 360 डिग्री बल्लेबाजी स्टाइल पर पहली बार खुलकर बोले Suryakumar Yadav.

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor का असर, भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में 11% तक की आई जबरदस्त तेजी | Defence Stocks