WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा आज फाइनल मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women Head To Head Record: महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स वीमेन और मुंबई इंडियंस वीमेन की टीम आमने-सामने है. अहम मुकाबले से पहले बात करें दोनों टीमों की अबतक भिड़ंत के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women Head To Head Record: महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में आज (15 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स वीमेन और मुंबई इंडियंस वीमेन की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह शानदार मुकाबला मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग चरण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. उन्होंने लीग चरण में कुल आठ मुकाबले खेले. इस बीच पांच मुकाबलों में उन्हें कामयाबी मिली, जबकि तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. परिणाम यह रहा कि वह 10 अंकों (+0.396) के साथ लीग चरण में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. 

वहीं बात करें मुंबई के बारे में तो लीग चरण में कौर एंड कंपनी का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. उन्होंने कुल आठ मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह पांच मैच जीतने में कामयाब रहीं. वहीं तीन मुकाबलों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम ने 10 अंकों (+0.192) के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. 

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई को मिली जीत 

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम का सामना गुजरात जायंट्स के साथ हुई थी. जहां मुंबई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. उन्होंने मुकाबले को 47 रनों से अपने नाम किया था. 

Advertisement

डीसी डब्ल्यू बनाम एमआई डब्ल्यू हेड टू हेड रिकॉर्ड

फाइनल मुकाबले से पूर्व बात करें WPL में डीसी डब्ल्यू और एमआई डब्ल्यू के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में तो दोनों टीमों की अबतक सात मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है. जहां डीसी-डब्ल्यू को चार मैचों में जीत नसीब हुई है. वहीं मुंबई की टीम ने तीन मुकाबलों में कामयाबी हासिल की है. ऐसे में लोगों का मानना है कि आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'बस एक ही मंत्र था...', एमएस धोनी के साथी ने खोला 'माही' का राज, ऐसे बनाते हैं अपनी टीम को चैंपियन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return: स्पलैश डाउन के बाद भी सुनीता विलियम्स को बाहर निकलने में क्यों लगे 40 मिनट?
Topics mentioned in this article