DC vs SRH, IPL 2025 Highlights: दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली ने चार ओवर रहते ही यह मैच अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही दिल्ली अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हैदराबाद से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई. दिल्ली के लिए अभिषेक पोरल नाबाद 34 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद के लिए तीनों सफलता जीशान अंसारी को मिली, (स्कोरकार्ड)
इससे पहले मिचेल स्टार्क के पंजे के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रनों पर रोक दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गए. हैदराबाद के बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते रहे. हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अनिकेत वर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों के दम पर 74 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्लासेन ने 32 तो ट्रेविड हेड ने 22 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 35 रन देते हुए 5 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 3 विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार